मांगों को लेकर पांच किसानों ने शुरू किया आमरण अनशन

गया पंचानपुर में शिवनगर पईन पर बनाए जा रहे नए पुल की चौड़ाई 18 फीट करने एवं बाजार में पईन को पूरी तरह अतिक्रमणमुक्त करने की मांग को लेकर पांच किसानों ने शुक्रवार से अनिश्चित कालीन आमरण अनशन पर बैठ गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 11:57 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 11:57 PM (IST)
मांगों को लेकर पांच किसानों ने शुरू किया आमरण अनशन
मांगों को लेकर पांच किसानों ने शुरू किया आमरण अनशन

गया : पंचानपुर में शिवनगर पईन पर बनाए जा रहे नए पुल की चौड़ाई 18 फीट करने एवं बाजार में पईन को पूरी तरह अतिक्रमणमुक्त करने की मांग को लेकर पांच किसानों ने शुक्रवार से अनिश्चित कालीन आमरण अनशन पर बैठ गए। आमरण अनशन अनुमंडल कार्यालय के समक्ष किया जा रहा है। आंदोलन के समर्थन में शिवनगर पंचायत के बड़ी संख्या में किसान मांग के समर्थन में आवाज बुलंद कर रहे हैं। किसान आंदोलन के बैनर तले मुखिया सुबोध कुमार सिंह के नेतृत्व और राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में शुरू आमरण अनशन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किसानों ने कहा कि वर्तमान में छह फीट चौड़ी कराए जा रहे पुल की चौड़ाई 18 फीट करने का कारण से दो माह पूर्व सड़क निर्माण विभाग, स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया था। बावजूद इसके दुबारा कार्य शुरू करने पर 21 जुलाई को पुल निर्माण स्थल पर किसानों ने एकदिवसीय धरना के माध्यम से गहरी नाराजगी दर्ज कराई थी। लेकिन शासन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई। किसानों के पास जब आंदोलन के सिवा कोई रास्ता नही बचा तो बाध्य होकर आमरण अनशन शुरू किया है। जो मांग पूरी होने तक जारी रहेगा। अनशन पर बैठे मुखिया सिंह, बिदेश्वर सिंह, बालेश्वर यादव, पूना यादव एवं शिवशंकर सिंह ने बताया कि किसानों की इस समस्या की एनएच गया डिविजन, जिला एवं स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के कारण आमरण अनशन का निर्णय लेना पड़ा है। निर्माणाधीन स्थल पर पुल की चौड़ाई 18 फीट और बाजार में पइन को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई के बाद ही किसानों का आंदोलन समाप्त होगा। आंदोलन को संबोधित करने वालों में विजय कुमार अधिवक्ता, सरपंच रविन्द्र कुमार सिंह, अजय झा, सुनील सिंह, सचिदानंद सिंह, रणविजय कुमार, पैक्स अध्यक्ष राजबल्लभ पासवान, गुलाब चंद्र चौधरी, सौरव कुमार, राजू दास, अखिलेश्वर शर्मा, साधु यादव, रविद्र दास आदि कई किसान शामिल है।

chat bot
आपका साथी