पांच दिनों बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 550 से नीचे आया

गया कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में बीमारी अपने-उतार चढ़ाव पर देखा जा रहा है। जिले भर में बीते पांच दिनों के बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 से नीचे आया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 11:05 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 11:05 PM (IST)
पांच दिनों बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 550 से नीचे आया
पांच दिनों बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 550 से नीचे आया

गया: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में बीमारी अपने-उतार चढ़ाव पर देखा जा रहा है। जिले भर में बीते पांच दिनों के बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 से नीचे आया। बुधवार को जिले भर में 5770 लोगों की कोविड-19 की जांच में 539 लोग संक्रमित पाए गए। वहीं 265 लोग जो पूर्व से संक्रमित थे वह स्वस्थ्य भी हो गए। इनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गई। इससे पहले 15 अप्रैल को जिले में हुई जांच में कुल 548 लोग संक्रमित मिले थे। आंकड़े थोड़ी देर के लिए जरूर सकून दे रहे हैं। लेकिन हर जिलेवासी को पूरी मुस्तैदी से कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सावधान रहना होगा। खतरा अभी टला नहीं है। सभी को मास्क पहनकर रहना है। शारीरिक दूरी का पालन करना है। बेवजह लोगों को घरों से निकलने की मनाही है।

--------

कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 6455 हुआ

जिले में हर रोज कोरोना संक्रमितों के मिलने से कुल एक्टिव मरीजों का ग्राफ भी दिनोंदिन उपर की ओर जा रहा है। जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6455 हो गई है। इनमें से 6332 होमआइसोलेश में हैं। जबकि 32 लोग संस्थागत आइसोलेशन में इलाजरत हैं।

-------

मेडिकल के आइसोलेशन वार्ड में छह मरीज की मौत, 34 ऑक्सीजन पर

- मगध मेडिकल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती छह मरीज की बीते 24 घंटे में मौत हो गई। ये सभी गंभीर स्थिति में थे। मेडिकल अस्पताल से जारी बुलेटिन के अनुसार अभी वहां 58 मरीज भर्ती हैं। इनमें से 34 मरीज ऑक्सीजन पर हैं। राहत की बात यह है कि इनमें से कोई भी मरीज बाइपेप या वेंटीलेंटर पर नहीं हैं। यानि इनके जल्द स्वस्थ्य होने की संभावना अधिक है। मृतकों की बात करें तो गया जिले के चार मरीज की मौत हुई। इनमें एक महिला हैं। शेष 2 मरीज जहानाबाद जिले के मृत बताए गए हैं।

---------

राजेन्द्र आश्रम के पास 26 की जांच में आठ पॉजिटिव मिले

-राजेंद्र आश्रम, गया में बुधवार को 26 लोगों की रैपिड एंटीजन किट से जांच की गई। इनमें से आठ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं कौआ स्थान के नजदीक बाटा मोड़ के पास 52 लोगों की जांच में छह संक्रमित पाए गए।

इन दोनों स्थान पर लैब टेक्नीशियन इंद्र मोहन कुमार और एएनएम मधुमाला ने जांच की। सहयोग में यूनिसेफ के बीएमसी नीरज कुमार अम्बष्ट, मुकेश कुमार,सुमित कुमार शामिल थे। घुटिया शिवनगर में 10 की जांच में 2 संक्रमित पाए गए। केयर के कर्मी भी जांच में सहयोग कर रहे हैं।

-------------- पैकेजिग रेलवे जंक्शन पर कोविड-19 की जांच में लगे एलटी को बदमाश ने दिखाया चाकू जासं, गया: एक तरफ पूरा जिला जहां कोरोना संक्रमण से खौफजदा है। वहीं कुछ असमाजिक तत्व अपनी हरकत से लोगों को डराने में लगे हुए हैं। वाकया बुधवार को गया जंक्शन की है। यहां हर रोज की तरफ कोविड-19 की जांच में लगे लैब टेक्नीशियन व फार्मासिस्ट को काम करने में बाधा पहुंचाई गई। दरअसल में जब जांच के दौरान भीड़ अधिक हो गई थी तो उसी भीड़ में खड़े एक बदमाश ने सबसे पहले उसी की जांच करने की बात कही। इसपर कर्मी ने भीड़ का हवाला देते हुए उनकी भी जांच शीघ्र कर देने की बात कही। बदमाश इतने से संतष्ट नहीं हुआ। उसने देख लेने की धमकी देकर चलता फिरा। पुलिस भी कुछ नहीं कर सकी। जब एलटी अपना काम खत्म करके स्टेशन से लौट रहे थे तो स्टेशन परिसर के बाहर बस पड़ाव के समीप पहले से रूके उसी बदमाश ने एलटी को जबरन रूकवाया। गाली-गलौज करते हुए चाकू दिखाया। एलटी घबराए हुए हाल में चुपचाप वहां से सुरक्षित निकलने में ही भलाई समझी। अब यह स्थिति हर किसी के लिए चिता की बात है। घटना की जानकारी स्वास्थ्य महकमे के वरीय अधिकारी को दी गई है।

-----------

ग्राफिक्स: गया जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों पर एक नजर तारीख- मरीज की संख्या 1 अप्रैल- 17

2 अप्रैल- 24

3 अप्रैल-27

4 अप्रैल- 40

5 अप्रैल- 54

6 अप्रैल- 117

7 अप्रैल- 205

8 अप्रैल- 160

9 अप्रैल- 238

10 अप्रैल- 358

11 अप्रैल- 268

12 अप्रैल-273

13 अप्रैल- 362

14 अप्रैल- 528

15 अप्रैल- 548

16 अप्रैल- 911

17 अप्रैल- 709

18 अप्रैल- 600

19 अप्रैल- 851

20 अप्रैल-849

21 अप्रैल- 539

chat bot
आपका साथी