पैसे के लेनदेन में फायरिग, ग्रामीण की मौत

गया थाना क्षेत्र के राजवर एवं बरगावां गांव के दो ग्रामीणों के बीच हुई गोलीबारी में एक निर्दो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 11:57 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 11:57 PM (IST)
पैसे के लेनदेन में फायरिग, ग्रामीण की मौत
पैसे के लेनदेन में फायरिग, ग्रामीण की मौत

गया: थाना क्षेत्र के राजवर एवं बरगावां गांव के दो ग्रामीणों के बीच हुई गोलीबारी में एक निर्दोष ग्रामीण की मौत हो गई। दोनों के बीच पैसे के लेनदेन और जमीन जोतने को लेकर विवाद चल रहा था। थानाध्यक्ष विकास चंद्र यादव ने बताया कि बरगावां के रामबली यादव और डेमा पंचायत के मुखिया के पति दिलीप यादव के बीच एक साल पहले से पैसे के लेनदेन को लेकर आपसी विवाद था। दिलीप यादव राजवर का रहने वाला है। मंगलवार को वे पैसा मांगने रामबली यादव के घर जा रहे थे, तभी रामपुर बाजार में ही दोनों की मुलाकात हो गई। दिलीप ने कहा कि पैसा नहीं दोगे तो तुम्हारा जमीन जोत लेंगे और फिर बरगावां स्थित गुहटी पोखर के समीप रामबली के जमीन को ट्रैक्टर से जोताई कराने लगा। विवाद बढ़ने के बाद दोनों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। इस दौरान पोखर पर खड़े एक निर्दोष ग्रामीण मुकुल यादव (30 वर्ष) को गोली लग गई, जिसकी मौत घटनास्थल पर हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया।

थानाध्यक्ष ने कहा कि मृतक के स्वजनों ने कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है। इस कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। पुलिस ने मुखिया के पति दिलीप यादव एवं रामबली यादव के भाई राजू यादव को हिरासत में लिया है। घटना को लेकर दोनों गांव के बीच अभी तनाव बना हुआ है। स्थिति नियंत्रण में है। गांव में पुलिस बल की तैनाती और गश्त बढ़ा दी गई है। मृत मुकुल यादव के स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पिता सुरेश यादव ने बताया है कि मेरा पुत्र निर्दोष था, वह झगड़ा देखने चला गया था। इसी बीच कुछ ही देर में पता चला कि मेरे पुत्र को गोली लगने से मौत हो गई है।

chat bot
आपका साथी