रास्ता रोके जाने से उग्र युवक ने की फायरिंग

जागरण संवाददाता, बोधगया : सोमवार की देर रात जापान मंदिर के समीप कॉलोनी में मुहर्रम की तैया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 03:27 AM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 03:27 AM (IST)
रास्ता रोके जाने से उग्र युवक ने की फायरिंग
रास्ता रोके जाने से उग्र युवक ने की फायरिंग

जागरण संवाददाता, बोधगया : सोमवार की देर रात जापान मंदिर के समीप कॉलोनी में मुहर्रम की तैयारी में लाठी खेल रहे युवकों ने एक मोटरसाइकिल सवार का रास्ता रोक दिया। इस घटना से उग्र युवक ने कुछ देर बाद आकर कई राउंड हवाई फाय¨रग की। इससे लोग दशहतजदा हो गए। हालांकि समय रहते पुलिस स्थल पर पहुंचकर माहौल को सामान्य करने में जुट गई। थानाध्यक्ष शिव कुमार महतो ने बताया कि हवाई फाय¨रग करने वाला युवक हनी सिंह 80 फीट बुद्ध प्रतिमा के पीछे बसे गौतम नगर निवासी पूर्व सैनिक चन्द्रिका सिंह का पुत्र है, जो मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में जेल जा चुका है। उन्होंने कहा कि युवक के घर से लाइसेंसी बंदूक, 24 राउंड कारतूस व मोटरसाइकिल जब्त की गई है। घटनास्थल से कारतूस का खोखा बरामद किया गया है। युवक घटना के बाद से फरार है। उन्होंने कहा कि आरोपित हनी सिंह ने दशहत फैलाने के लिए हवाई फाय¨रग की थी, क्योंकि एक समुदाय के युवक ने सड़क पर लाठी खेलने के दौरान रास्ता रोका था। उन्होंने कहा कि मंगलवार को समुदाय के लोगों के साथ एक बैठक कर माहौल को सामान्य बना दिया गया है। एहतियातन कॉलोनी क्षेत्र में सघन गश्ती की जा रही है।

chat bot
आपका साथी