कपड़े के गोदाम में लगी आग, लाखों की संपत्ति राख

औरंगाबाद। शहर के कारगिल चौक स्थित शिव मंदिर के पीछे नगर परिषद के तत्कालीन चेयरमैन श्वेता गुप्ता (पति शिव गुप्ता) के चार मंजिले मकान में रहे कपड़े की गोदाम में शनिवार की रात में आग लग गई। कपड़े की गोदाम मकान के दूसरे मंजिल पर थी। शार्ट सर्किट से लगी आग देखते ही देखते इतना भयानक रूप ले लिया कि तीन बड़े गोदामों में रखे गए रेडिमेड समेत कई प्रकार के कपड़ा जलकर राख हो गये।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Jul 2021 04:54 PM (IST) Updated:Sun, 18 Jul 2021 05:35 PM (IST)
कपड़े के गोदाम में लगी आग, लाखों की संपत्ति राख
कपड़े के गोदाम में लगी आग, लाखों की संपत्ति राख

औरंगाबाद। शहर के कारगिल चौक स्थित शिव मंदिर के पीछे नगर परिषद के तत्कालीन चेयरमैन श्वेता गुप्ता (पति शिव गुप्ता) के चार मंजिले मकान में रहे कपड़े की गोदाम में शनिवार की रात में आग लग गई। कपड़े की गोदाम मकान के दूसरे मंजिल पर थी। शार्ट सर्किट से लगी आग देखते ही देखते इतना भयानक रूप ले लिया कि तीन बड़े गोदामों में रखे गए रेडिमेड समेत कई प्रकार के कपड़ा जलकर राख हो गये। बनारसी साड़ी से लेकर अन्य अन्य ब्रांडेड कंपनी की साड़ी समेत अन्य वस्त्र एवं लकड़ी का काउंटर पूरी तरह से जल गया। बताया जा रहा है कि कुछ नकदी भी आग में जल गया है। आग लगने के बाद जब धुआं निकलने लगा तब मकान मालिक एवं आसपास के लोगों को आग लगने का पता चला। नगर थाना पुलिस एवं अग्निशमन कार्यालय को सूचना दी गई। सूचना पर नगर थाना पुलिस पहुंची। उसके बाद दमकल वाहन पहुंची। आग पर काबू पाने के लिए तोड़ी गई दीवार

मकान की गली संकीर्ण होने के कारण एक दमकल के साथ दूसरा दमकल से अग्निशमन कर्मियों को आग बुझाने में काफी परेशानी हुई। परेशानी के बाद भी एक-एक कर दस दमकल आग पर काबू पाने के लिए पहुंची। आग को बुझाने के लिए गोदामों की गली की तरफ की दीवार को कई जगहों पर तोड़ा गया। गोदामों में लगे शटर को तोड़कर आग बुझाया गया। तीन गोदामों में लगी आग को बुझाने में पूरी रात अग्निशमनकर्मी लगे रहे। रविवार की सुबह तक आग बुझाते रहे दमकल कर्मी

रविवार की सुबह तक अग्निशमनकर्मी आग को बुझाते रहे। मजदूर जले हुए कपड़े को बाहर निकालते रहे। अगलगी की घटना से मकान में लगे सीसीटीवी कैमरा भी जलकर राख हो गया। मकान मालिक शिव गुप्ता ने बताया कि बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान है। जिस गोदाम में आग लगी है। वह माली थाना क्षेत्र के सुंदरगंज बाजार निवासी तुफैल अंसारी का है। बताया कि प्रतिदिन की तरह शाम होने के बाद गोदाम को बंद कर दिया गया था। अचानक रात के करीब दस बजे जब धुआं निकलते देखा गया। तब आग लगने का पता चला। आग को देखकर जान बचाने के लिए सबसे पहले सभी परिवार मकान से बाहर निकल गए। बताया कि गोदाम के ऊपर रहते हैं। जिस गोदाम में आग लगी उसके सामने के गोदाम में आग लगने से बचा लिया गया। अगर इस गोदाम में आग लगती तो बड़ा नुकसान हो सकता था। उधर आग लगने की घटना की सूचना पर पहुंचे गोदाम मालिक रोने लगे। कहा कि व्यवसाय चौपट हो गया। पूरी पूंजी जलकर राख हो गयी। कहा कि करीब एक करोड़ से अधिक का सामान जलकर राख हो गया। अब व्यवसाय में उठना मुश्किल हो गया। जले पड़े कपड़े की राख को देखकर रोते रहे। अगलगी की घटना की सूचना पर शहर के कई गणमान्य लोग पहुंचे और जले पड़े गोदामों को देखा। आग से क्षतिग्रस्त हो गया मकान

गोदाम में लगी आग से मकान डैमेज हो गया। कई जगहों पर मकान की दीवार, छत एवं पीलर फट गया है। रविवार सुबह तक गोदाम से धुआं निकलता रहा। अग्निशमनकर्मी आग को बुझाते रहे। आग से मकान ऊपर की छत गर्म रहा। मकान मालिक शिव गुप्ता ने बताया कि अब मकान की स्ट्रेंथ की जांच कराई जाएगी। अगर सही नहीं होगा तो मकान को तोड़वाना पड़ेगा और नए सिरे से बनवाना होगा। बताया गया कि आग लगने के बाद आसपास के मकान मालिक एवं दुकान के मालिक दहशत में रहे।

chat bot
आपका साथी