नवादा में चुनाव प्रचार वाहन से चार बच्चों की मौत मामले में प्रत्याशी समेत तीन पर प्राथमिकी दर्ज

पंचायत चुनाव प्रचार वाहन पलटने से चार बच्चों की मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। प्राथमिकी में पंचायत समिति सदस्य पद पर चुनाव लड़ रहीं निर्मला देवी उनके देवर श्रवण यादव और वाहन चालक को आरोपित किया गया है।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 04:34 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 04:34 PM (IST)
नवादा में चुनाव प्रचार वाहन से चार बच्चों की मौत मामले में प्रत्याशी समेत तीन पर प्राथमिकी दर्ज
प्रत्‍याशी निर्मला देवी, उनके देवर श्रवण यादव और वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, सांकेतिक तस्‍वीर।

नवादा, संवाद सहयोगी। पंचायत चुनाव प्रचार वाहन पलटने से चार बच्चों की मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। मृत किशोर सचिन के पिता नवल पंडित ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें पंचायत समिति सदस्य पद पर चुनाव लड़ रहीं निर्मला देवी, उनके देवर श्रवण यादव और वाहन चालक को आरोपित किया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए श्रवण यादव को गिरफ्तार कर लिया।

आवेदक का आरोप है कि प्रत्याशी निर्मला देवी द्वारा बगैर अनुमति के प्रचार वाहन में बच्चों को बैठाकर चुनाव प्रचार कराया जा रहा था। इस क्रम में असमा गांव जाने के दौरान वाहन गड्ढे में पलट गई। जिससे उसपर सवार नौ में से चार बच्चों की मौत हो गई, जबकि पांच बच्चे जख्मी हो गए। ऐसा प्रत्याशी व वाहन चालक की गलती से हुआ। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित श्रवण को गिरफ्तार किया गया। जमानतीय धारा होने के कारण फिलहाल उसे थाने से जमानत पर रिहा किया है। बता दें सोमवार की दोपहर बाद लेदहा पंचायत की असमा गांव के पास अनियंत्रित प्रचार वाहन के गड्ढे में पलटने से चार बच्चों की मौत हो गई थी। घटना के बाद गांव में अबतक मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। स्वजनों के विलाप से माहौल गमगीन बना हुआ है।

chat bot
आपका साथी