सासाराम में राजद व माले विधायक पर गिरी गाज, कोरोना गाइडलाइन के उल्‍लंघन पर हुई प्राथमिकी

रोहतास के नासरीगंज में सम्मान समारोह के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई की है। इसमें राजद विधायक विजय मंडल माले विधायक अरुण सिंह जिप अध्यक्ष नथुनी पासवान समेत अन्‍य पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 10:06 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 12:09 PM (IST)
सासाराम में राजद व माले विधायक पर गिरी गाज, कोरोना गाइडलाइन के उल्‍लंघन पर हुई प्राथमिकी
सम्‍मान समारोह में जाकर बुरे फंसे विधायक जी। प्रतीकात्‍मक फोटो

नासरीगंज (रोहतास), संवाद सूत्र। प्रखंड के बाराडीह गांव में आयोजित जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाने को लेकर स्थानीय थाने में सीओ श्याम सुंदर राय ने कोविड नियम व गाइडलाइन (Covid 19 Guidelines) के उल्लंघन करने के मामले में महागठबंधन के दो विधायकों समेत 17 लोगों पर सोमवार को  स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इनमें राजद विधायक (RJD MLA) विजय कुमार मंडल, काराकाट के माले (CPI ML) विधायक  अरुण सिंह समेत 17 को नामजद किया गया है।

दिनारा व काराकाट विधायक समेत जिप अध्‍यक्ष भी आरोपित

प्रभारी थानाध्यक्ष रजि अहमद ने बताया कि दिनारा विधायक विजय कुमार मंडल, काराकाट विधायक अरुण सिंह, डेहरी प्रखंड प्रमुख पूनम यादव, जिला परिषद अध्यक्ष नथुनी पासवान, जिला पार्षद रीमा देवी के पति अरुण कुमार सिंह उर्फ भाई दारा यादव, राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष राजद बुचुल सिंह यादव, राजद नेता राधा मोहन सिंह, मनोज यादव, नकिब अहमद खां, राजकिशोर सिंह, बाराडीह पैक्स अध्यक्ष हीरालाल यादव, विश्‍वनाथ सिंह, ब्रजेश कुमार उर्फ मंटू सिंह, योगेंद्र चौधरी, जयराम सिंह अकेला, वरीय राजद नेता रामनाथ यादव पर मामला दर्ज किया गया है। पांच सौ लोगों पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। सभी पर बिना अनुमति के कार्यक्रम का आयोजन करने और आपदा अधिनियम व कोरोना के सरकारी दिशा निर्देशों के उल्लंघन का आरोप है।

फिजिकल डिस्‍टेंसिंग का किया गया पालन

इधर पूर्व जिला पार्षद  दारा यादव ने कहा है कि प्रशासन पूरी तरह से पक्षपातपूर्ण व भेदभाव पूर्ण रवैया अपना रहा है। इस आयोजन में फिजिकल  डिस्टेंसिंग, मास्क व सैनिटाइजर के इस्‍तेमाल समेत कोरोना के गाइडलाइंस का पालन किया गया था। उक्त कार्यक्रम पूर्व प्रायोजित था। इसलिए हमारे  खिलाफ किसी प्राथमिकी का औचित्‍य ही नहीं है।  यह पूरी तरह से पक्षपातपूर्ण कार्रवाई है। इसे स्‍वीकार नहीं किया जाएगा।

मालूम हो कि कोरोना की वजह से किसी भी सार्वजनिक आयोजन में कइ तरह की बंदिशें लगा दी गई हैं। बावजूद ऐसे आयोजन होने पर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- औरंगाबाद में बीडीओ साहब की बर्थडे पार्टी और दो थानेदारों की विदाई को लग गई नजर, अब क्‍या करें

chat bot
आपका साथी