वारिसलीगंज में कार को अवरोध बना पर्यटक वाहन पर हमला एवं लूट मामले में तीन अज्ञात पर प्राथमिकी

खरांठ पथ में थाना क्षेत्र के बासोचक-मशनखावां गांव के बीच गुरुवार की रात कुछ बदमाशों ने पावापुरी जा रही एक पर्यटक बस को रोककर मारपीट व लूटपाट की। मामले में तीन अज्ञात बदमाशों पर लूटपाट एवं वाहन को क्षति पहुंचाने की प्राथमिकी हुई है। पुलिस ब्लू कार को थाना लाई।

By Prashant Kumar PandeyEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 07:45 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 07:45 PM (IST)
वारिसलीगंज में कार को अवरोध बना पर्यटक वाहन पर हमला एवं लूट मामले में तीन अज्ञात पर प्राथमिकी
नवादा के वारिसलीगंज में पर्यटक गाड़ी से लूट की प्राथमिकी

नवादा, वारिसलीगंज : वारिसलीगंज खरांठ पथ में थाना क्षेत्र के बासोचक-मशनखावां गांव के बीच गुरुवार की रात कुछ बदमाशों ने पावापुरी जा रही एक पर्यटक बस को रोककर मारपीट व लूटपाट को घटना को अंजाम दिया। इस संदर्भ में राजस्थान के कोटा निवासी सेमल प्रसाद जैन का पुत्र नीतीश जैन द्वारा स्थानीय थाना में आवेदन देकर तीन अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध लूटपाट एवं वाहन को क्षति पहुंचाने की प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। इस बाबत शुक्रवार को शाम नवादा एसपी डीएस सावली ने थाना पहुंच मामले की गहनता पूर्वक जांच किया। प्राथमिकी दर्ज होते ही स्थानीय पुलिस ने एक ब्लू रंग की कार को जप्त कर थाना लाई है।

कार को अवरोधक बना नकाबपोस बदमाशों ने वाहन पर ईंट पत्थर चलाया

पीड़ित पर्यटक द्वारा थाना को दिया गया आवेदन में कहा गया है कि राजस्थान के चम्पापुरी कोटा से चली एक पर्यटक बस वारिसलीगंज खरांठ पथ होकर भगवान महावीर की निर्वाण स्थली पावापुरी जा रही थी। रास्ते में बासोचक गांव एवं मशनखावां पावर ग्रिड के बीच सड़क पर एक कार को अवरोधक बना पर्यटक वाहन को रोककर कार से उतर तीन की संख्या में रहे नकाबपोस बदमाशो द्वारा वाहन पर ईंट पत्थर चलाया जाने लगा। इस क्रम में बस में सवार एक पर्यटक महेश कुमार जैन बस से उतर कर घटना कारण जानने का प्रयास किया। तभी नकाबपोश बदमाशों ने मारपीट करते हुए यात्री के गले से सोने का चेन छीन लिया। इसी बीच पुलिस का गश्ती दल पहुंचते देखा घटना स्थल से सभी बदमाश भाग खड़ा हुआ।

पुलिस ने अनुसंधान के दौरान ब्लू रंग की कार को किया जप्त

प्राथमिकी बाद स्थानीय पुलिस ने अनुसंधान के दौरान एक ब्लू रंग की कार को जप्त कर थाना लाई। इस मामले की सूचना बाद नवादा एसपी वारिसलीगंज थाना पहुंचकर विस्तृत घटना की जानकारी लिया। मौके पर एसडीपीओ पकरीबरावां समेत डीआईयू के पुलिस अधिकारी भी एसपी के साथ थाना में मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी