बेटों द्वारा मारपीट व गाली गलौच को ले पिता ने दिया थाने में आवेदन

गया। नवादा के रजौली थाना क्षेत्र के बैजदा गांव निवासी रामजतन सिंह ने अपने बेटों द्वारा मारपीट और गाली गलौच करने का मामला दर्ज कराया है। बब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 04:38 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 10:01 AM (IST)
बेटों द्वारा मारपीट व गाली गलौच को ले पिता ने दिया थाने में आवेदन
बेटों द्वारा मारपीट व गाली गलौच को ले पिता ने दिया थाने में आवेदन

गया। रजौली थाना क्षेत्र के बैजदा गांव निवासी रामजतन सिंह ने अपने बेटों द्वारा मारपीट और गाली गलौच करने को लेकर थाने में लिखित आवेदन दिया है। आवेदन द्वारा थाने को जानकारी दिया कि बड़ा बेटा पप्पू कुमार सिंह एवं छोटा बेटा भोला प्रसाद सिंह पति-पत्नी के साथ अक्सर गाली-गलौच एवं मारपीट किया करता है। बड़ा बेटा पप्पू करोड़ों रुपये का मकान बनाकर अपने बीवी बच्चों के साथ गुजर बसर कर रहा है। वहीं छोटा बेटा भोला चंडीगढ़ में दरवान की नौकरी करता है एवं बीवी बच्चों के साथ वहीं रह रहा है।उसके बाद भी लोभी बच्चे पिता को दौलत के लिए सता रहे हैं। सम्पत्ति अपने नाम कराने के लिए दोनों बेटे लगभग 70 वर्ष से भी अधिक उम्र के अपने मां-बाप को कई तरह से प्रताड़ित कर रहे हैं। पत्नी के इलाज पर लगभग प्रतिमाह पांच हजार रुपये खर्च पड़ता है। जिसमें बेटों के द्वारा किसी प्रकार की मदद नहीं मिल पाती है। किसी तरह पति पत्‍‌नी जिंदगी गुजार रहे हैं। आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। यही नहीं बेटों द्वारा बटाईदारों को भी खेती करने से मना कर दिया गया है। जिसके कारण बेटों के रवैये से पति-पत्नी काफी लाचार और विवश हो गए हैं। थाने को दिए आवेदन में उन्होंने थानाध्यक्ष से परिस्थितियों को देखते हुए बटाईदारों द्वारा की गई खेती में से फसल देने एवं बूढ़े पति-पत्नी के जान की रक्षा की जाए। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की छानबीन कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी