गया जंक्‍शन पर ट्रेन से उतरने वाले हर यात्री के हाथ पर लगेगी मुहर, डीएम ने दिया सिविल सर्जन को निर्देश

गया जंक्‍शन पर ट्रेन से उतरने वाले हर यात्री के हाथ पर अब मुहर लगाई जाएगी। यह मुहर लगने के बाद भी कोई यात्री परिसर से बाहर निकल पाएगा। दीपावली व छठ को देखते हुए बाहर से आने वाले लोगों की कोरोना जांच व टीकाकरण की व्यवस्था हो रही है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 08:36 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 08:36 AM (IST)
गया जंक्‍शन पर ट्रेन से उतरने वाले हर यात्री के हाथ पर लगेगी मुहर, डीएम ने दिया सिविल सर्जन को निर्देश
गया जंक्‍शन पर हर रेल यात्री की होगी जांच। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गया, जागरण संवाददाता। Gaya Covid Test News: गया जंक्‍शन पर ट्रेन से उतरने वाले हर यात्री के हाथ पर अब मुहर लगाई जाएगी। यह मुहर लगने के बाद भी कोई यात्री परिसर से बाहर निकल पाएगा। दीपावली व छठ को देखते हुए बाहर से आने वाले लोगों की कोरोना जांच व टीकाकरण की व्यवस्था को दुरुस्त करने पर ध्यान दिया जा रहा है। इसी को लेकर रविवार को डीएम अभिषेक सिंह व एसएसपी आदित्य कुमार ने गया रेलवे जंक्शन पर पहुंचकर कोविड-19 जांच एवं टीकाकरण का जायजा लिया। सिविल सर्जन व स्टेशन प्रबंधक, गया जंक्शन को निर्देश दिया कि बाहर से आने वाले यात्रियों की सघन कोरोना जांच करवाएं। इसके साथ ही जो टीकाकरण से वंचित हैं, उनका टीकाकरण किया जाए। रेलवे जंक्शन के प्रवेश द्वार एवं निकास द्वार का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया कि गेट नंबर एक तथा गेट नंबर दो पर चार-चार कोविड 19 जांच टीम को लगाएं।

जांच रिपोर्ट दिखाना होगा जरूरी

गेट नंबर एक एवं गेट नंबर दो पर एक-एक टीम टीकाकरण के लिए लगाएं। डेल्हा की ओर जाने वाले गेट को बंद रखी जाए। ताकि बाहर से आने वाले कोई भी यात्री स्टेशन परिसर से बिना जांच के बाहर न जा सके। अगर किसी यात्री ने टीकाकरण करवा लिया है तथा अपनी जांच कराया है, तो इससे संबंधित कागजात दिखाना अनिवार्य होगा।  स्टेशन प्रबंधक को आश्वस्त किया कि कोविड-19 जांच एवं टीकाकरण कार्य के लिए विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक सहयोग दी जाएगी।

जांच के बाद हाथ में लगेगी मुहर

सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए पाजिटिव तथा निगेटिव का मुहर बनवाएं। जांच के परिणाम के उपरांत यात्रियों के हाथों पर पाजिटिव/निगेटिव का मुहर लगाया जाएगा। दीपावली के दो दिन पहले व छठ के एक दिन पहले तक रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की अत्यधिक भीड़ होती है। इसी प्रकार छठ के बाद बाहर जाने वालों की स्टेशन पर भीड़ अधिक होती हैं।

chat bot
आपका साथी