बगैर पूर्व रजिस्ट्रेशन कराए भी जंक्शन पर लगवा सकते हैं मुफ्त टीका: डीएम

गया टीकाकरण महाअभियान के शुभारंभ मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने गया रेलवे स्टेशन परिसर में नाइन टू नाइन टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ किया। यहां हर दिन सुबह नौ बजे से रात नौ तक मुफ्त टीका लगाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 11:30 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 11:30 PM (IST)
बगैर पूर्व रजिस्ट्रेशन कराए भी जंक्शन पर लगवा सकते हैं मुफ्त टीका: डीएम
बगैर पूर्व रजिस्ट्रेशन कराए भी जंक्शन पर लगवा सकते हैं मुफ्त टीका: डीएम

गया : टीकाकरण महाअभियान के शुभारंभ मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने गया रेलवे स्टेशन परिसर में नाइन टू नाइन टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ किया। यहां हर दिन सुबह नौ बजे से रात नौ तक मुफ्त टीका लगाया जाएगा। 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को सीधा टीकाकरण होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि अब समय आ गया है कि जब संपूर्ण गयावासी जिनकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर है, कोविड-19 का टीकाकरण लेकर कोरोना संक्रमण से सुरक्षित हों। नाइट टू नाइन टीकाकरण केंद्र का उद्देश्य है कि लोग अपने काम करने के बाद भी रात्रि नौ बजे तक टीका ले सकें। या फिर सुबह के समय में कार्यालय जाने से पहले भी टीका लगवा सकें। अब कोरोना संक्रमण का खतरा घटने के कारण हम सब यह ना भूलें कि कोरोना का खतरा समाप्त हो गया है। यदि टीका का दोनों डोज लेते हैं, तो भविष्य में होने वाली थर्ड वेब को हमारा शरीर झेल सकता है। और हमें शारीरिक रूप से कोई परेशानी न होगी। जिलाधिकारी ने युवाओं, महिलाओं, जनप्रतिनिधियों, व्यवसायियों, दुकानदारों, श्रमिकों, ग्रामीणों, विभिन्न समुदाय के लोगो, बुद्धिजीवियों, धर्मगुरुओ से अपील किया है कि वे विभिन्न टीकाकरण सत्र स्थलों पर आकर टीका जरूर लगवाएं।

-----------

जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

जिलाधिकारी ने नाइन टू नाइन टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ करने के पश्चात वहां जरूरी सुविधा मसलन पेयजल, बैठने की सुविधा इत्यादि का निरीक्षण करते हुए सिविल सर्जन तथा स्टेशन मैनेजर को आवश्यक निर्देश दिए। यहां ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही मोड में टीका लगेगा। ताकि लोग अधिक से अधिक टीका ले सकें।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. केके राय, स्टेशन प्रबंधक, डीपीएम स्वास्थ्य, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी •िाला गोपनीय शाखा सहित टीका लेने वाले लाभार्थी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी