उत्साह: गया में एक दिन में 18 हजार युवाओं ने लगवाए टीके, समझदारी पड़ेगी कोरोना पर भारी, अब भी जंग जारी

गया में कोरोना वैक्‍सीनेशन के प्रति युवाओं में जमकर उत्‍साह देखने को मिल रहा है। एक दिन में 18 हजार युवाओं ने कोरोना के टीके लगवाए। अफवाहों से दूर रहकर लोगों की समझदारी ही कोरोना से जंग में जीत दिलाएगी।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 12:00 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 12:00 PM (IST)
उत्साह: गया में एक दिन में 18 हजार युवाओं ने लगवाए टीके, समझदारी पड़ेगी कोरोना पर भारी, अब भी जंग जारी
युवाओं में कोरोना वैक्‍सीनेशन के प्रति दिखा उत्‍साह। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

जागरण संवाददाता, गया। गया जिले में टीकाकरण के प्रति युवाओं में उत्साह देखते बन रहा है। एक दिन में अब तक का सर्वाधिक टीका लगवाने का रिकॉर्ड सोमवार को बना। गया जिले में 17 हजार 629 युवाओं ने टीके लगवाए। इनमें सबसे अधिक 18 साल से अधिक उम्र के पहला डोज लेने वालों की संख्या 17 हजार 359 रहा। लोगों की समझदारी से ही कोरोना से जंग में जीत मिलेगी। अब भी खतरा टला नहीं है। सतर्कता बरतने की जरूरत जारी है।

दूसरा डोज लेने वालों की संख्या 270 रही। युवाओं की तुलना में 45 साल से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण थोड़ा कम हुआ। इस उम्र समूह वालों में 3039 लोगों ने पहला डोज का टीका लगवाया। वहीं 1403 ने दूसरा डोल लिया। इधर, टीकाकरण रथ भी सभी प्रखंडों में जाकर कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण करने में जुटा हुआ है। अकेले गया शहर में सोमवार को 1370 लोगों का टीकाकरण एक्सप्रेस वाहन के माध्यम से हुआ।

कोवैक्सीन सेकेंड डोज दवाओं की अब भी किल्लत

अनेक टीकाकरण केंद्रों पर अब भी पर्याप्त मात्रा में दोनों तरह की वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो रही है। अभी ज्यादातर जगहों पर कोविशील्ड दवा की उपलब्धता देखी गई। शहर में अनेक जगहों पर बने टीका सत्रों पर कोवैक्सीन की सेकेंड डोज दवा उपलब्ध नहीं थी।

जिले में अब तक 5.78 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण

पूरे गया जिले में अब तक 5 लाख 78 हजार 721 लोगों का टीकाकरण हुआ है। इनमें पहला डोज लेने वालों की संख्या 4 लाख 58 हजार 821 है। वहीं दूसरा डोज लेने वालों की संख्या 1 लाख 19 हजार 900 है। इस बीच जिलाधिकारी ने 18 साल और 45 साल दोनों ही उम्र समूह के सभी लोगों से टीका लेने की अपील की है। गया जिले में 16 जनवरी से कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए लगातार टीकाकरण किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी