रोहतास में मिले कोविड-19 के आठ नए पॉजिटिव मरीज, पांच हुए स्वस्थ्य मरीज, 20 दिनों से एक भी मौत नहीं

2752 सैंपल में से आठ में कोरोना का लक्षण पाया गया। जबकि पांच संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। कोविड से मरने वालों का सिलसिला भी विगत तीन सप्ताह से थमा हुआ है। लगातार 20 वें दिन भी कोरोना से एक भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 11:43 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 01:05 PM (IST)
रोहतास में मिले कोविड-19  के आठ नए पॉजिटिव मरीज, पांच हुए स्वस्थ्य मरीज, 20 दिनों से एक भी मौत नहीं
रोहतास में अब भी मिल रहे कोविड पॉजिटिव, मगर मौतों का सिलसिला रूका, सांकेतिक तस्‍वीर ।

रोहतास (सासाराम), जागरण संवाददाता। जिले में 24 घंटे के दौरान कोरोना के आठ नए मरीज मिले हैं। जबकि पांच संक्रमित स्वस्थ होकर कोरोना विजेता बने हैं। जिसके बाद सक्रिय संक्रमितों की संख्या 58 से बढ़़कर 61 हो गई है। सक्रिय मरीजों में से चार का इलाज सदर अस्पताल में बने डेडिकेटेड हेल्थ केयर सेंटर में चल रहा है जबकि 57 को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। कोरोना संक्रमण के आंकड़े में उतार-चढ़ाव जारी सिलसिला को देखते हुए टेस्टिंग व वैक्सीनेशन दोनों पर अधिक जोर दिया जा रहा है।

लगातार 20वें दिन एक भी मौत नहीं

एसीएमओ डॉ. केएन तिवारी के मुताबिक 19 जून को आरटीपीसीआर, ट्रूनाट व एंटीजन कीट के माध्यम से 2752 सैंपल संग्रहित कर जांच की गई, जिसमें से आठ में कोरोना का लक्षण पाया गया है जबकि पांच संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। कोविड से मरने वालों का सिलसिला भी विगत तीन सप्ताह से थमा हुआ है। लगातार 20 वें दिन भी कोरोना से एक भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है, जो सबसे बड़ी राहत की बात है। रेलवे स्टेशन पर संग्रहित 150 यात्रियों की सैंपल में से एक भी यात्री में कोरोना का लक्षण नहीं मिला है। वर्तमान में सक्रिय 61 मरीजों में चार को सदर अस्पताल स्थित आइसोलेशन सह कोविड केयर सेंटर में भर्ती है। जबकि अन्य मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। जिन पर भी स्वास्थ्य विभाग पैनी नजर रख रहा है। टेस्टिंग व वैक्सीनेशन पर विशेष जोर दिया जा रहा है। प्रखंडों के वरीय अधिकारियों द्वारा इन दोनों कार्यों की लगातार मानीटरिंग की जा रही है। खुद एक  डीएम धर्मेंद्र कुमार ने नोखा, संझौली समेत अन्य प्रखंडों का दौरा कर मुख्य रूप वैक्सीनेशन की प्रगति जा जायजा लेते हुए उनमें और तेजी लाने का निर्देश अधिकारियों को दिया।

कोरोना मीटर :

नए मामले :                   08

एक दिन पहले मिले संक्रमित : 13

कुल संक्रमित             :     15015

बचाए गए मरीज             : 13806

वर्तमान संक्रमित :             61

कुल मौत                        : 250

chat bot
आपका साथी