शिक्षा विभाग कैमूर में आयोजित करेगा जनता दरबार, यहां देखें नवंबर से जून तक आयोजन की तिथि

बिहार के कैमूर जिला में नौ नवंबर 2021 से 22 जून 2022 तक जनता दरबार आयोजित होगा। कैमूर में शिक्षा विभाग से जुड़ी समस्याओं के समाधान को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा। यहां देखें कार्यक्रम के आयोजन की तिथि व दिन।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Sat, 06 Nov 2021 10:08 AM (IST) Updated:Sat, 06 Nov 2021 10:08 AM (IST)
शिक्षा विभाग कैमूर में आयोजित करेगा जनता दरबार, यहां देखें नवंबर से जून तक आयोजन की तिथि
बिहार के कैमूर जिले का कलेक्‍ट्रेट कार्यालय, सांकेतिक तस्‍वीर।

भभुआ, जागरण संवाददाता। कैमूर में शिक्षा विभाग से जुड़ी समस्याओं के समाधान को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा। जनता दरबार के आयोजन को लेकर तिथि का निर्धारण जिला स्तर पर किया गया है।

जानकारी के अनुसार निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव शिक्षा के निर्देश के आलोक में कैमूर जिले में शिक्षा विभाग से जुड़ी शिकायतों व समस्याओं के त्वरित निष्पादन के लिए जनता दरबार का जिला स्तरीय आयोजन किया जाएगा।

निर्धारित तिथि के अनुसार 9 नवंबर 2021 से 22 जून 2022 तक जनता दरबार आयोजित होगा। जनता दरबार शिक्षा विभाग के सभागार में निर्धारित तिथि को अपराह्न तीन बजे आयोजित किया जाएगा। जिसके तहत संबंधित फरियादी को एक घंटा पूर्व अपना आवेदन पंजीकृत कराना होगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी सूर्य नारायण ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को जनता दरबार का आयोजन के लिए निर्धारित तिथि के संबंध में अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार कराने की बात कही है।

जनता दरबार के लिए माहवार निर्धारित दिन व तिथि -

नवंबर माह में - प्रत्येक मंगलवार को- नौ, 16, 23 30 तारीख को

दिसंबर माह में - प्रत्येक मंगलवार को - 7, 14, 21, 28 तारीख को

जनवरी 2020 में - प्रत्येक मंगलवार को- 4, 11, 18, 25 तारीख को  

फरवरी में - प्रत्येक मंगलवार को - 1, 8, 15, 22 तारीख को

मार्च में -प्रत्येक  बुधवार को - 7, 14, 21, 28 तारीख को

अप्रैल में - प्रत्येक मंगलवार को- 5, 12, 19, 26 तारीख को

मई माह में - प्रत्येक बुधवार को - 4, 11, 18, 25 तारीख को

जून माह में - प्रत्येक सोमवार को- 6, 13, 20, 27 तारीख को

chat bot
आपका साथी