राशि के अभाव में मिड डे मील बंद

संवाद सूत्र मोहनपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय अमकोला में जनवरी 2020 से अभी तक एमडीएम बंद है। इससे बच्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 08:57 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 08:57 PM (IST)
राशि के अभाव में मिड डे मील बंद
राशि के अभाव में मिड डे मील बंद

संवाद सूत्र, मोहनपुर

प्रखंड के मध्य विद्यालय अमकोला में जनवरी 2020 से अभी तक एमडीएम बंद है। इससे बच्चों की उपस्थिति कम गई है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक परमानंद यादव ने बताया कि नवंबर महीने में विद्यालय के प्रभारी का तबादला हो गया। वे तबादला होने के समय एमडीएम संचालन के लिए 35000 का चेक पर हस्ताक्षर करके गए थे। उक्त राशि से नवंबर एवं दिसंबर में एमडीएम का संचालन किया गया। जब मुझे प्रभार मिला तो खाता संचालन के लिए सभी दस्तावेज बीडीओ व बीईओ दिया। लेकिन बीईओ के द्वारा अभी तक हस्ताक्षर नहीं करने के कारण खाता को परिवर्तन नहीं किया गया है। इसके कारण जनवरी माह से ही विद्यालय में एमडीएम बंद है। उन्होंने कहा कि एक से दो बजे बच्चे भोजन करने के लिए घर चले जाते हैं। और 70 प्रतिशत बच्चे फिर वापस नहीं आते हैं। उन्होंने कहा कि खाता परिवर्तन के लिए कई बार बीईओ को मौखिक बोले हैं। लेकिन अब तक काई कार्रवाई नहीं की गई।

chat bot
आपका साथी