ईसीआरकेयू ने शहीदों की याद में शहीदी दिवस मनाया

जागरण संवाददातागया ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन शाखा की ओर से यूनियन कार्यालय में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 11:12 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 11:12 PM (IST)
ईसीआरकेयू ने शहीदों की याद में शहीदी दिवस मनाया
ईसीआरकेयू ने शहीदों की याद में शहीदी दिवस मनाया

जागरण संवाददाता,गया :

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन शाखा की ओर से यूनियन कार्यालय में रविवार को अमर शहीदों की याद में 53 वें शहीदी दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम दो मिनट का मौन रखकर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद गया शाखा के अध्यक्ष मधुर लाल मंडल,हाजीपुर के कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश कुमार,गया शाखा मंत्री मुकेश सिंह, संयुक्त सचिव रामप्रवेश प्रसाद, उपाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद के साथ उपस्थित अन्य यूनियन पदाधिकारियों एवं शाखा पार्षदों ने महिला कमेटी के सचिव एवं अध्यक्ष के साथ शहीद वेदी पर पुष्पांजलि कर अमर शहीदों को याद किया। बता दे कि 1968 की हड़ताल में भारतीय रेल के द्वितीय हड़ताल में नौ कर्मचारी अपनी जायज मांगों को मनवाते हुए पठानकोट में शहीद हो गए थे। ईसीआरकेयू हाजीपुर के कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने 1968 के हड़ताल के बारे में विस्तार पूर्वक उपस्थित सभी कर्मचारियों को बताया। उन्होंने बताया कि मजदूर इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। महिला शाखा की सचिव मुन्नी कुमारी एवं महिला शाखा अध्यक्ष नित्या भारती ने कहा कि भारत सरकार लगातार रेलवे को कमजोर करने एवं कर्मचारियों के हित में इन शहीदों की शहादत के फलस्वरूप मिले सुविधाओं में लगातार कटौती कर रही है। जिसका भारतीय रेलवे के कर्मचारियों द्वारा पुरजोर विरोध जारी रहेगा। इस अवसर पर ईसीआरकेयू हाजीपुर के कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश कुमार,सहायक सचिव सह मीडिया प्रभारी उत्तम कुमार, मधुर लाल मंडल, मुकेश सिंह,रामप्रवेश प्रसाद,लक्ष्मण प्रसाद, एके ओझा,बीके जायसवाल, संतोष कुमार, बीके चौधरी,अजय कुमार सिंह,नीरज कुमार,कुणाल रंजन,मनोज कुमार, राजेश कुमार,दीपक मिस्त्री,आरके अवस्थी,नित्या भारती,मुन्नी कुमारी के साथ संजू कुमारी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी