बिहार के उप मुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने दिखाए तेवर, कहा- मुकेश सहनी मंत्री हैं, मंत्रिमंडल नहीं, यूपी के नेताओं पर बिहार में रोक नहीं

बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने एनडीए में श‍ामिल वीआइपी के अध्‍यक्ष मुकेश सहनी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। कहा कि यूपी के सीएम योगी या किसी नेता को बिहार आने से कोई रोक नहीं सकता। कहा कि सहनी ने आवेश में यूपी सरकार के खिलाफ बयान दिया

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 06:35 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 11:49 AM (IST)
बिहार के उप मुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने दिखाए तेवर, कहा- मुकेश सहनी मंत्री हैं, मंत्रिमंडल नहीं, यूपी के नेताओं पर बिहार में रोक नहीं
बिहार के उप मुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और वीआइपी अध्‍यक्ष व मंत्री मुकेश सहनी की तस्‍वीर ।

औरंगाबाद, जागरण संवाददाता। उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने एनडीए में शामिल विकासशील इंसान पार्टी के अध्‍यक्ष मुकेश सहनी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने पत्रकारों के एक सवाल पर कहा कि मुकेश सहनी मंत्री हैं, मंत्रिमंडल नहीं। बिहार सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं दिया कि यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ और या अन्‍य कोई नेता बिहार में प्रवेश नहीं कर सकते। यूपी का कोई नेता यदि बिहार आता है तो उसे कोई रोक नहीं सकता। वे रविवार को औरंगाबाद में आयो‍जित भाजपा युवा मोर्चा की बैठक में शामिल होने आए थे।

यह था मामला

विदित हो कि वीआइपी प्रमुख एवं बिहार के मंत्री मुकेश सहनी हाल ही में जब यूपी में पूर्व सांसद फूलन देवी की प्रतिमा स्‍थापित करने गए थे तो यूपी के वाराणसी में एयरपोर्ट से बाहर निकलने से उन्‍हें रोक दिया गया था । इसके बाद उन्‍होंने यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ के खिलाफ बेहद तल्‍ख बयान दिया था। कहा था कि यूपी की सरकार सन ऑफ मल्‍लाह से डर गई, हमें अच्‍छा लगा। कहा कि उन्‍होंने जैसा मेरे साथ व्‍यवहार किया वैसे हम भी कर सकते। यूपी के मुख्यमंत्री या नेता को बिहार नहीं आने दिया जाएगा।

आवेश में आकर यूपी सरकार के बारे में बोला

 उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कहा कि मुकेश सहनी का यह व्यक्तिगत बयान होगा। आवेश में आकर यूपी सरकार के बारे में बोला है। उनके बयान पर टिपप्णी नहीं कर सकते हैं, पर बिहार सरकार की ओर से यूपी से किसी के आने पर कोई रोक नहीं है। मुकेश सहनी मंत्री हैं, मंत्रिमंडल नहीं। वे भाजपा से नाराज नहीं हैं। यहां चार दल मिलकर सरकार चला रहे हैं। हर समय उनके बीच संवाद होता रहता है। कहा कि सरकार मंत्रिमंडल चलाता है और मंत्रिमंडल ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है कि यूपी के किसी नेता को नहीं आने दिया जाएगा। मंत्रिमंडल का निर्णय सरकार का होता है। उप मुख्यमंत्री ने डीजल, पेट्रोल और गैस के बढ़े दाम पर कहा कि इसका दाम केंद्र सरकार नहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार तय करता है।

chat bot
आपका साथी