सुकन्या समृद्धि योजना से बेटियों का भविष्य हो रहा उज्ज्वल, नवादा में खोले गए 54 हजार 853 खाता

भारतीय डाक विभाग के माध्यम से बेटियों का भविष्य संवारने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खोलने का कार्य निरंतर जारी है। इसके तहत 0-10 वर्ष तक के बेटियों का खुलवा सकते हैं। जानिए सुकन्‍या समृद्धि योजना की अन्‍य जरूरी बातें ।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 08:02 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 08:02 AM (IST)
सुकन्या समृद्धि योजना से बेटियों का भविष्य हो रहा उज्ज्वल, नवादा में खोले गए 54 हजार 853 खाता
नवादा के खनवा और डुमरांव बनें सुकन्‍या पंचायत, सांकेतिक तस्‍वीर।

नवादा, जागरण संवाददाता। केंद्र सरकार द्वारा भारतीय डाक विभाग के माध्यम से आमजनों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। बेटियों का भविष्य संवारने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खोलने का कार्य निरंतर जारी है। यह कार्य वर्ष 2014 से किया जा रहा है। नवादा डाक प्रमंडल के किसी भी डाकघर में सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खुलवा सकते हैं। इस योजना के तहत नवादा डाक प्रमंडल की ओर से समय-समय पर खाता खोलो अभियान भी चलाया जा रहा है। शहरी व ग्रामीण इलाके में आमजन अपने बेटियों की भविष्य को खुशहाल बनाने के लिए सुकन्या खाता खुलवा रहे हैं। सुकन्या योजना से बेटियों का भविष्य उज्ज्वल हो रहा है।

अबतक 54 हजार 853 खाता खुला

नवादा डाक प्रमंडल की ओर से सुकन्या खाता खोलने का कार्य किया जा रहा है। सात वर्षों से लगातार बेटियों का खाता खोला जा रहा है। 2021 जून माह तक कुल मिलाकर 54 हजार 853 खाता खोला गया है। विभागीय कर्मियों के माध्यम से योजना का प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।

नवादा डाक मंडल में बना दो सुुकन्या पंचायत

नवादा डाक मंडल अंर्तगत कर्मियों के माध्यम से नरहट प्रखंड के खनवां पंचायत एवं पकरीबरावां प्रखंड के डुमरावां पंचायत के हरेक घर की बेटियों का सुकन्या खाता खोला गया। दोनों पंचायत को सुकन्या पंचायत बनाया गया है।

खाता खुलवाने के लिए जानें जरूरी बातें

सुकन्या खाता खुलवाने के लिए लड़की की उम्र 0-10 वर्ष के बीच होनी चाहिए। खाता कम-से-कम 250 रूपये में खोला जा सकता है। खाता खुलने के बाद कम-से-कम प्रतिमाह एक हजार रूपये जमा करना होगा। और एक साल में अधिक-से-अधिक डेढ़ लाख रुपये जमा कर सकते हैं। इसमें 7.6 फीसद वार्षिक ब्याज दर मिलेगा। और जमा व परिपक्वता राशि पर आयकर में छूट भी मिलेगी। साथ ही लड़की की उम्र 18 साल होने पर जब भी शादी करें खाता बंद करवा सकते हैं। रूपये की निकासी कर सकते हैं। अगर बेटी की शादी 18 वर्ष में नहीं होती है तो अधिकतम 24 वर्ष तक खाता का संचालन कर सकते हैं।

खाता खुलवाने के लिए आवश्यक कागजात

सुकन्या खाता माता-पिता या कानूनी अविभावक खुलवा सकते हैं। इसके लिए बेटी का जन्म प्रमाण-पत्र, माता-पिता का फोटो, माता या पिता का आईडी एवं पता का विवरण आदि आवश्यक है। अगर बच्ची का जन्म प्रमाण-पत्र नहीं हो तो वैसी स्थिति में स्कूल के प्राचार्य द्वारा जारी प्रमाण-पत्र, सरपंच द्वारा जारी प्रमाण-पत्र एवं चिकित्सक द्वारा जारी जन्म प्रमाण-पत्र मान्य होगा।

कहते हैं अधिकारी

डाक अधीक्षक नवादा, शिवशंकर मंडल ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से भारतीय डाक विभाग के माध्यम से वर्ष 2014 में सुकन्या योजना की शुरूआत की गई। इस योजना के तहत 0-10 वर्ष तक की बेटियों का खाता खोलने का प्रावधान है। 18 वर्ष तक राशि जमा करना होगा। बेटी की पढ़ाई के लिए 18 वर्ष के उम्र में जमा की गई राशि में से 50 फीसद ऋण भी ले सकते हैं। अगर बेटी की शादी 18 वर्ष में की जाती है तो ब्याज सहित राशि की निकासी कर सकते हैं। इसके बाद खाता बंद हो जाएगा। नवादा डाक मंडल में अबतक 54 हजार 853 खाता खोला गया है। नरहट प्रखंड के खनवां व पकरीबरावां प्रखंड के डुमरावां पंचायत में हरेक घर के बेटियों का खाता खोला गया है। और दो सुुकन्या पंचायत बनाया गया। विभाग की ओर से खाता खोलने का कार्य निरंतर जारी है। आमजनों को विभागीय योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ दिया जा रहा है।

किस साल कितना खुला खाता

- 2014-15------- 3537

- 2015-16------- 3973

- 2016-17------- 6223

- 2017-18------- 7305

- 2018-19------- 8400

- 2019-20------- 12,870

- 2020-21------- 12,545

--------------------------

कुल- 54, 853

chat bot
आपका साथी