'क्लीन गया, ग्रीन गया' के तहत की गई सफाई

शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के सदस्य द्वारा रविवार को दिग्घी तालाब की सफाई की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 12:16 AM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 12:16 AM (IST)
'क्लीन गया, ग्रीन गया' के तहत की गई सफाई
'क्लीन गया, ग्रीन गया' के तहत की गई सफाई

जागरण संवाददाता,गया : शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के सदस्य द्वारा रविवार को दिग्घी तालाब स्थित भगत सिंह चौक के पास क्लीन गया ग्रीन गया कार्यक्रम के तहत सफाई की गई। इसका नेतृत्व बिहार ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष सोनी कुमार वर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि गया को स्वच्छ एवं शुद्ध पर्यावरण के लिए ब्रिगेड ने प्रत्येक रविवार को एक साफ -सफाई करने का संकल्प लिया है। लोगों से जहा-तहा गंदगी नहीं फैलाने की अपील की गई। कार्यक्रम में मौजूद राहुल वर्मा, कृष्ण कुमार, सागर चौधरी, राजन पिंटू, मिश्रा कुमार, ऋ षि रामानंद सागर, संजीव वर्मा, पंकज,अमित कुमार, करण गुप्ता मोनू कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी