लोस चुनाव के लिए सूची नहीं देने वालों पर होगी प्राथमिकी

गया। जिन विभागों या संस्थानों से लोकसभा चुनाव के लिए कर्मियों की सूची नहीं दी गई है, उसके संबंधित

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 10:09 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 10:09 PM (IST)
लोस चुनाव के लिए सूची नहीं देने वालों पर होगी प्राथमिकी
लोस चुनाव के लिए सूची नहीं देने वालों पर होगी प्राथमिकी

गया। जिन विभागों या संस्थानों से लोकसभा चुनाव के लिए कर्मियों की सूची नहीं दी गई है, उसके संबंधित पदाधिकारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसको लेकर सख्त निर्देश दिए गए। कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तेयाक अजमल ने बताया कि कई संस्थानों व विभागों से कर्मियों की सूची उपलब्ध नहीं कराई गई है। चुनाव में 29 हजार कर्मियों की जरूरत पड़ेगी। इनमें 26 हजार कर्मियों का डेटाबेस तैयार किया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि जो विभाग व संस्थान कर्मियों की सूची शनिवार तक उपलब्ध नहीं कराते हैं, उनके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। बताया गया कि सूची नहीं देने वालों में रेलवे, पावर ग्रिड, एयरपोर्ट सहित 40 संस्थान शामिल हैं। डीएम ने कहा कि जहां से सूची नहीं आई है, वहां के विभागीय प्रधान के साथ शनिवार को समाहरणालय में बैठक होगी। इस संबंध में कार्मिक कोषांग प्रभारी को निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, अपर समाहत्र्ता सह जिला प्रबंधक कृष्ण मोहन प्रसाद, अपर समाहत्र्ता विभागीय जांच मो. बलागुद्दीन, डीआरडीए निदेशक संतोष कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी मथुरा बड़इक, डीटीओ जनार्दन प्रसाद एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी