सासाराम में डीएम ने हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा रथ को समाहरणालय से किया रवाना

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के थीम पर मनने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को ले सोमवार को डीएम धर्मेन्द्र कुमार व डीटीओ मोहम्मद जियाउल्लाह ने समाहरणालय परिसर से संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखा जागरुकता रथ को रवाना किया।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 05:25 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 05:25 PM (IST)
सासाराम में डीएम ने हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा रथ को समाहरणालय से किया रवाना
समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखा जागरुकता रथ को रवाना करते अधिकारी।

जागरण संवाददाता,सासाराम: रोहतास। "सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा" के थीम पर मनने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को ले सोमवार को डीएम धर्मेन्द्र कुमार व डीटीओ मोहम्मद जियाउल्लाह ने समाहरणालय परिसर से संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखा जागरुकता रथ को रवाना किया। इस बार सरकार ने सड़क हादसों की घटनाओं में लगातार हो रहे इजाफा को देखते हुए जीवन रक्षा की थीम पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के बदले माह बनाने का निर्णय लिया गया है। 18 जनवरी से 17 फरवरी तक इसका आयोजन किया जाना है। डीएम ने इस अवसर पर कहा कि इस अभियान के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आम-जन मानस को यातायात नियमों के प्रति अधिकाधिक जागरूक किया जाएगा। यह 18 जनवरी से 17 फरवरी एक माह तक चलाया जाएगा। डीएम ने कहा कि जीवन अनमोल है। यातायात नियमों का ठीक ढ़ग से पालन करने पर काफी हदतक सड़क हादसों को कम किया जा सकता है।

डीटीओ मोहम्मद जियाउल्लाह ने बताया कि राज्य परिवहन आयुक्त सह प्रभारी पदाधिकारी सीमा त्रिपाठी के निर्देश पर इस बार सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। जागरुकता रथ जिला मुख्यालय से लेकर सभी प्रखंंडों में जाकर लोगों को सजग करेंगा। जिसमें जिला स्तर पर हर दिन विभिन्न तरह के जागरूकता कार्यक्रमों के साथ वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा। सड़क सुरक्षा माह के दौरान होर्डिंग्स और बैनर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। रोहतास जिले के मुख्य स्थानों पर सड़क सुरक्षा जागरुकता होर्डिंग लगाए जाएंगे। पूरे माह तक लगातार सड़क सुरक्षा जागरूकता को ले वाहनों पर माईक से प्रचार -प्रसार कर आम लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जाएगा। बताते चलें कि सड़क सुरक्षा माह की इस बार की थीम 'सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा' तय की गई है।

chat bot
आपका साथी