जिले के 27 विभागों के डीडीओ के वेतन पर डीएम ने लगाई रोक

गया। राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत पदाधिकारियों व कर्मियों की सर्विस बुक को अब ऑनलाइन करने से जुड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 03:37 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 03:37 PM (IST)
जिले के 27 विभागों के डीडीओ के वेतन पर डीएम ने लगाई रोक
जिले के 27 विभागों के डीडीओ के वेतन पर डीएम ने लगाई रोक

गया। राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत पदाधिकारियों व कर्मियों की सर्विस बुक को अब ऑनलाइन ई सर्विस में संधारण किए जाने की कवायद सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार प्रारंभ की गई । यह कार्य बीते सितंबर माह में पूर्ण कर लेने का आदेश था। समयावधि समाप्त होने के बाद अब तक जिले में 815 पदाधिकारियों व कर्मियों की ई सर्विस बुक तैयार हो पाई है। जबकि 1951 कर्मियों व पदाधिकारियों की सर्विस बुक को पूर्ण करने का कार्य प्रक्रियाधीन है। वहीं इस कार्य में शिथिलता बरतने के मामले में जिलाधिकारी ने 27 विभागों के डीडीओ के वेतन पर अग्रिम आदेश तक रोक लगाने का निर्देश दिया है। मिली जानकारी के अनुसार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा जिले के सभी डीडीओ को निर्देश दिया गया है कि निर्धारित 10 सितंबर तक पदाधिकारियों व कर्मियों की ई सर्विस बुक का कार्य हर हाल में पूर्ण किया जाए। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए। इसके लिए अपर मुख्य सचिव द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। इसके बावजूद भी जिले में 27 विभागों के डीडीओ द्वारा ई सर्विस बुक कार्य की प्रक्रिया में शिथिलता बरतने का मामला प्रकाश में आया। जिसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने 27 विभागों के डीडीओ के वेतन पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। ई-सर्विस बुक के संधारण तक यह निर्देश रहेगा। मिली जानकारी के अनुसार सामाजिक कल्याण विभाग, कृषि विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, आदि विभागों के डीडीओ शामिल हैं जिनके वेतन पर रोक लगाई गई है।

chat bot
आपका साथी