जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, स्थान पाने वाले हुए पुरस्कृत, सभी को मिला स्वेटर

विश्व दिव्यांगता दिवस के मौके पर दिव्यांग बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन डीईओ सूर्यनारायण व डीपीओ एसएसए अक्षय कुमार पांडेय व संभाग प्रभारी मिथिलेश कुमार ने किया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कुल सात विधाओं का आयोजन किया गया।

By Prashant Kumar PandeyEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 03:11 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 03:11 PM (IST)
जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, स्थान पाने वाले हुए पुरस्कृत, सभी को मिला स्वेटर
जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

 जासं, भभुआ: नगर में स्थित शिक्षा विभाग के परिसर में शुक्रवार को विश्व दिव्यांगता दिवस के मौके पर दिव्यांग बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन डीईओ सूर्यनारायण व डीपीओ एसएसए अक्षय कुमार पांडेय व संभाग प्रभारी मिथिलेश कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि खेल से हमलोगों का शारिरिक और मानसिक विकास होता है। खेल को खेल भावना से ही खेलना चाहिए।हार जीत तो होते रहती है। अगर यह खेल है तो कोई ना कोई जीतेगा और कोई ना कोई हारेगा ही। 

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कुल सात विधाओं का आयोजन 

आगे उन्होंने कहा कि जीत या हार को अपने सर पर नहीं चढ़ने देना चाहिए। और भी बेहतर करने का प्रयास आजीवन करते रहना चाहिए। उन्होंने दिव्यांग बच्चों को जिन्होंने खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया उनको ढेर सारी शुभकामनाएं दी और काफी मनोबल बढ़ाया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कुल सात विधाओं का आयोजन किया गया। जिसमें म्यूजिकल चेयर, सैकरेस, सुई धागा, जलेबी दौड़, नींबू चम्मच दौड़, चित्रांकन, संगीत व नृत्य आदि रहे। 

सभी प्रतियोगियों को मिला स्वेटर

सभी प्रतियोगिता में आए बच्चों को स्वेटर दिया गया। साथ ही प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले सभी बच्चों को मोमेंटों, मेडल व प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अरूण कुमार सिंह, राजीव कुमार, मृत्युंजय कुमार शर्मा, अजित कुमार श्रीवास्तव, अनूप कुमार मिश्रा, धन्नू यादव, शशि प्रकाश, रामाआश्रय सिंह, सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव, संध्या सिंह, अखिलेश सिंह, रामाशंकर तिवारी, आनंद कुमार मिश्रा, राधेश्याम चौबे, राजेश कुमार, श्याम सुंदर सेठ, मुकेश कुमार श्रीवास्तव आदि ने सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी