जिला जज बोले, कोर्ट चलाने में करें सहयोग

वर्चुअल कोर्ट संचालन का विरोध कर रहे व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं से मंगलवार को जिला जज ने वार्ता की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 04:34 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 04:34 PM (IST)
जिला जज बोले, कोर्ट चलाने में करें सहयोग
जिला जज बोले, कोर्ट चलाने में करें सहयोग

औरंगाबाद। वर्चुअल कोर्ट संचालन का विरोध कर रहे व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं से मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिवगोपाल मिश्रा ने वार्ता की। जिला जज ने कोर्ट के संचालन में सहयोग करने की बात कही। मिश्रा जिला विधिक संघ के पांच सदस्यीय टीम से अपने कक्ष में वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण सुप्रीम कोर्ट वर्चुअल हो गया है। हाईकोर्ट के निर्देश पर जिला व अनुमंडल कोर्ट वर्चुअल चलाने का आदेश जारी किया गया है। जब तक सुप्रीम व हाईकोर्ट से कोई आदेश प्राप्त नहीं होगा, फिजिकल कोर्ट का संचालन संभव नहीं है। इधर, अधिवक्ताओं ने कहा कि हम अपनी मांगों का ज्ञापन बार काउंसिल ऑफ इंडिया एवं स्टेट बार काउंसिल पटना भेज चुके हैं। वहां के आदेश के इंतजार में हैं। आदेश के बाद ही कोई निर्णय होगा। वार्ता की टीम में शामिल जिला विधि संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह,महासचिव परशुराम सिंह, वरीय अधिवक्ता नागेश्वर सिंह, प्रदीप सिंह, कमला प्रसाद मौजूद रहे। वर्चुअल कोर्ट का दूसरे दिन भी अधिवक्ताओं ने किया विरोध

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद : वर्चुअल कोर्ट के खिलाफ मंगलवार को भी दूसरे दिन भी अधिवक्ताओं ने विरोध किया है। जिला विधि संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने अपने को वर्चुअल कोर्ट से अलग रखा। जिला विधि संघ के महासचिव परशुराम सिंह, पूर्व अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह समेत अन्य अधिवक्ताओं ने कहा कि तमाम अधिवक्ता कोरोना की सभी गाइडलाइन का पालन करेंगे। अधिवक्ताओं ने कहा कि बिना वकीलों से राय लिए न्यायालय को वर्चुअल कोर्ट चलाने का फैसला कर दिया गया है। यह अधिवक्ताओं के हित में नहीं है। कहा कि कोरोना से अधिवक्ताओं के समक्ष भी आर्थिक संकट पैदा हुआ है।

chat bot
आपका साथी