लंबित प्रोत्साहन राशि सहित पांच सूत्री मांग को लेकर जारी धरना

टिकारी अनुमण्डल अस्पताल में लंबित प्रोत्साहन राशि सहित पांच सूत्री मांग को लेकर बीते 27 दिनों से जारी धरना प्रदर्शन शनिवार को भी जारी रहा। आशा कार्यकर्ता संघ की प्रखण्ड अध्यक्ष मुन्नी कुमारी ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर मानसिक यातना एवं दंडात्मक कार्रवाई किये जाने का आरोप लगाया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 06:53 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 06:53 AM (IST)
लंबित प्रोत्साहन राशि सहित पांच सूत्री मांग को लेकर जारी धरना
लंबित प्रोत्साहन राशि सहित पांच सूत्री मांग को लेकर जारी धरना

टिकारी : अनुमण्डल अस्पताल में लंबित प्रोत्साहन राशि सहित पांच सूत्री मांग को लेकर बीते 27 दिनों से जारी धरना प्रदर्शन शनिवार को भी जारी रहा। आशा कार्यकर्ता संघ की प्रखण्ड अध्यक्ष मुन्नी कुमारी ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर मानसिक यातना एवं दंडात्मक कार्रवाई किये जाने का आरोप लगाया है। आशा कार्यकर्ताओं ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के अनुचित कार्य की निदा की। 28 सितंबर से प्रदर्शन को और तेज करने की चेतावनी दी है। धरना प्रदर्शन में रेणु कुमारी, नीलम कुमारी, संगीता कुमारी, संध्या सिन्हा, शकुंतला कुमारी, मालती कुमारी, प्रेमलता कुमारी सहित कई आशा कार्यकर्ता उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी