गया में तीन दिवसीय भाजपा प्रशिक्षण वर्ग का उदघाटन करेंगे डिप्टी सीएम, जानिए कौन-कौन बड़े नेता होंगे शामिल

तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन सूबे के डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद करेंगे। उदघाटन सत्र के बाद शाम में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय शामिल होंगे। साथ हीं अगले दो दिनों में चार मंत्री एवं संगठन के पदाधिकारियों का संबोधन होगा।

By Prashant Kumar PandeyEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 07:03 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 07:03 PM (IST)
गया में तीन दिवसीय भाजपा प्रशिक्षण वर्ग का उदघाटन करेंगे डिप्टी सीएम, जानिए कौन-कौन बड़े नेता होंगे शामिल
तीन दिवसीय भाजपा प्रशिक्षण वर्ग का उदघाटन करेंगे डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद (फ़ाइल फोटो)

 जागरण संवाददाता, गया: मोक्ष और ज्ञान की भूमि पर भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार से दया प्रकाश सरस्वती विद्यालय मंदिर परिसर में शुरु होगी। तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन सूबे के डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद करेंगे। उदघाटन सत्र के बाद शाम में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय शामिल होंगे। साथ हीं अगले दो दिनों में चार मंत्री एवं संगठन के पदाधिकारियों का संबोधन होगा। तीन दिवसीय प्रशिक्षण में कुल 15 सत्र होंगे। इन सत्रों के लिए पार्टी की ओर से अलग-अलग वक्ता तय किए गए हैं। संगठन से लेकर सरकार के बीच समन्वय बनाने तक चर्चा होगी। तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में गया जिले के पार्टी के जिलास्तरीय पदाधिकारी, मंच, मोर्चा, प्रकोष्ठ के जिलास्तरीय एवं मंडल स्तर के अध्यक्ष शामिल होंगे। इसकी संख्या करीब दो सौ बताई गई है। 

प्रथम दिन डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद करेंगे उदघाटन

जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा ने बताया कि तीन दिनों तक प्रशिक्षण शिविर होगा। प्रथम दिन यानि 26 नवंबर को डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद उदघाटन करेंगे। प्रथम सत्र का विषय बिहार सरकार की उपलब्धियां पर संबोधन होगा। दूसरा सत्र के वक्ता गुरु प्रकाश होंगे। इसके लिए भारत का वैश्विक परिदृश्य और नेपाल रखा गया। इसी तरह तीसरा सत्र हमारा विचार परिवार पर मिथिलेश तिवारी का संबोधन होगा। वहीं चौथा सत्र का विषय भाजपा का इतिहास एवं विकास तय की गई है। इस पर स्वास्थ्य मंत्री का संबोधन होगा। पहले दिन के अंतिम सत्र यानि पांचवें सत्र में पूर्व कृषि मंत्री डॉ.प्रेम कुमार पिछले सात वर्षो में अंत्योदयी पहल पर विचार देंगे। 

दूसरे दिन पार्टी के संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया का संबोधन होगा

दूसरे दिन यानि 27 नवंबर की शुरुआत अपनी कार्य पद्धति और संगठन संरचना में हमारी भूमिका विषय पर पार्टी के संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया का संबोधन होगा। सातवें सत्र में राकेश सिन्हा 2014 के बाद आया युगांतकारी परिवर्तन पैराडाइम शिफ्ट पर विचार रखेंगे। आठवें सत्र में सूबे के खनन मंत्री जनक राम भाजपा संगठन, सरकार और समन्वय विषय पर संबोधन होगा। नवम सत्र में नीरज सिंह बब्लू भारत का बढ़ता हुआ सामर्थ्य, 10 वें सत्र में डॉ.राजेंद्र गुप्ता व्यक्तित्व विकास, 11 वें सत्र में रंजन गौतम सोशल मीडिया की समझ, 12 वें सत्र में ज्ञानवर्धन मिश्रा मीडिया के व्यवहार एवं उपयोग विषय पर संबोधन करेंगे। 

अंतिम सत्र में सूबे के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह संबोधन करेंगे

अंतिम दिन 28 नवंबर को 13 वें सत्र में प्रमोद चंद्रवंशी हमारा विचार परिवार, 14 वें सत्र में सुशील कुमार चौधरी बदली हुई परिस्थिति में भाजपा का दायित्व एवं अंतिम सत्र में सूबे के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह आत्मनिर्भर भारत विषय पर संबोधन करेंगे। जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रशिक्षण सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। इसमें स्थानीय विधायक बीरेंद्र सिंह एवं पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार बाबू शामिल होंगे।

chat bot
आपका साथी