उप मुख्यमंत्री ने औरंगाबाद में दिए निर्देश, बालू का अवैध खनन रोकें, मगर आमजनों को बालू की ना हो किल्‍लत

उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने औरंगाबाद में विभिन्‍न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। विकास एवं राजस्व संग्रहण की समीक्षा की। खनन की समीक्षा के दौरान उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला खनन पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि आमजनों तक बालू पहुंचे।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 11:28 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 11:28 AM (IST)
उप मुख्यमंत्री ने औरंगाबाद में दिए निर्देश, बालू का अवैध खनन रोकें, मगर आमजनों को बालू की ना हो किल्‍लत
उप मुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद की फाइल फोटो।

औरंगाबाद, जागरण संवाददाता। उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने रविवार को समाहरणालय स्थित योजना भवन सभाकक्ष में विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। विकास एवं राजस्व संग्रहण की समीक्षा की। खनन की समीक्षा के दौरान उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला खनन पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि आमजनों तक बालू पहुंचे। बालू कि किल्लत न हो और इसके बिना विकास के कार्य बाधित न हो।

जिला खनन पदाधिकारी पंकज कुमार ने राजस्व की जानकारी देते हुए बताया कि  वित्तीय वर्ष 2020-21 में 175 करोड़ यानी 115 प्रतिशत राजस्व की वसूली की गई। इस वित्तीय वर्ष में जुलाई महीने तक 11 करोड़ 59 लाख रुपये राजस्व की वसूली की जा चुकी है। विभाग द्वारा अभी तक लक्ष्य उपलब्ध नहीं कराया गया है। उप मुख्यमंत्री ने अवैध खनन पर नियंत्रण रखने का सख्त निर्देश दिया। कहा कि जिन क्लस्टर से बालू बिक्री की जा रही है वहां यह सुनिश्चित किया जाए कि आमआदमी तक बालू सहजता से पहुंचे यह सुनिश्चित होना चाहिए।

समीक्षा के क्रम में अवर निबंधन कार्यालय औरंगाबाद के अवर निबंधक द्वारा बताया गया कि पिछले वित्तीय वर्ष में 116 प्रतिशत राजस्व की वसूली की गई थी। इस साल जुलाई महीने में 11 करोड़ 91 लाख रुपये राजस्व वसूली हुई है। दाउदनगर निबंधन कार्यालय द्वारा जुलाई महीने में कुल चार करोड़ रुपये राजस्व संग्रहण किया गया है। प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद द्वारा बताया गया कि इस वर्ष जुलाई महीने तक 11 करोड़ 78 लाख रुपये राजस्व वसूली की गई है।

नगर कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि नगर परिषद में दो पार्क तैयार कर दिए गए हैं। दानीबिगहा सत्येंद्र नारायण ङ्क्षसह पार्क आमजनों के लिए खोल दिया गया है। कोविड के समय इसे बंद कर दिया गया था। बताया गया कि इस पार्क में ओपन जिम, किड्स प्ले, एरिया कलर, फुल फाउंटेन, डेकोरेटिव लाइट््स, सीसीटीवी कैमरा एवं सेल्फी प्वाइंट जैसे खूबसूरत स्थल उपलब्ध हैं। वन प्रमंडल पदाधिकारी तेजस जयसवाल द्वारा बताया गया कि जल जीवन हरियाली के तहत इन दोनों उद्यानों का सौंदर्यीकरण और पौधारोपण का कार्य कराया गया है। इस पर उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि जिले में अवस्थित पार्कों का सही ढंग से रखरखाव एवं सौंदर्यीकरण करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में सांसद सुशील कुमार सिंह, डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी कांतेश कुमार मिश्रा, डीडीसी अंशुल कुमार, एडीएम आशीष कुमार सिन्हा, एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार, दाउदनगर के एसडीएम अनुपम सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी