बिजली चोरी पर विभाग सख्‍त, मोहनियां में छापेमारी कर दो लोगों को पकड़ा, एफआइआर दर्ज

आवासीय परिसर में विद्युत ऊर्जा मीटर को बाइपास कर बिजली का उपयोग किया जा रहा था। जिससे साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को करीब 17000 रुपए की क्षति हुई है। छापेमारी दल ने दो को विद्युत चोरी करते पकड़ा प्राथमिकी दर्ज ।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 09:52 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 09:52 AM (IST)
बिजली चोरी पर विभाग सख्‍त, मोहनियां में छापेमारी कर दो लोगों को पकड़ा, एफआइआर दर्ज
बिजली चोरी करनेवाले बख्‍शे नहीं जाएंगे, सांकेतिक तस्‍वीर ।

 मोहनियां (कैमूर), संवाद सहयोगी।  विद्युत विभाग बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध सख्त हो गया है। चोरी पकडऩे के लिए छापेमारी दल का गठन किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में छापेमारी कर बिजली चोरी करने वालों को पकड़कर जुर्माना लगा रहा है। उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

सोमवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के भटौली गांव में विद्युत विभाग की छापेमारी में दो लोगों को बिजली की चोरी करते हुए पकड़ा गया। जिन पर जुर्माना लगाते हुए मोहनियां थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा चौरसिया के कनीय अभियंता रौनक कुमार कश्यप द्वारा मोहनियां थाना में एफआइआर के लिए दिए आवेदन में दो लोगों को अभियुक्त बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि सोमवार को गुप्त सूचना मिली की मोहनियां थाना क्षेत्र के भटौली गांव में कुछ लोग मीटर को बाइपास कर बिजली की चोरी कर रहे हैं। इस पर एक छापेमारी दल का गठन किया गया। जिसमें उनके अलावा मो. शाकिर जफर सहायक विद्युत अभियंता एसटीएफ भभुआ, मो. परवेज आलम सहायक विद्युत अभियंता एसटीएफ अंचल सासाराम, अजय कुमार सिंह कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा मोहनियां, रामजीत कुमार कनीय सारणी पुरुष चौरसिया व सुरेंद्र ङ्क्षसह मानव बल शामिल थे। छापेमारी दल जब भटौली गांव पहुंचा तो वहां फौजदार मल्लाह के आवासीय परिसर में विद्युत ऊर्जा मीटर को बाइपास कर बिजली का उपयोग किया जा रहा था। जिससे साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 12500 रुपए की क्षति हुई है। इसके बाद भटौली गांव के नरेंद्र कुमार निषाद के आवासीय परिसर में छापेमारी की गई तो वहां भी इसी तरह का मामला प्रकाश में आया। विद्युत ऊर्जा मीटर के पहले ही तार को काटकर अलग से तार जोड़कर बिजली की चोरी की जा रही थी। यहां 4248 रुपए बिजली की चोरी का अनुमान किया गया। विद्युत चोरी करने वाले दोनों ग्रामीणों के खिलाफ भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। विद्युत चोरी करने वालों के विरुद्ध प्रशासन सख्त है।

::::

chat bot
आपका साथी