सासाराम में दिनारा और सूर्यपुरा प्रखंड के 2997 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कल, सुबह आठ बजे से खुलेगा प्रत्याशियों के किस्मत का पिटारा

मतगणना कार्य के लिए कुल 797 कर्मी तैनात किए गए हैं। इसमें सूर्यपुरा प्रखंड में मतगणना सहायक 151 मतगणना पर्यवेक्षक 113 तथा माइक्रो आब्जर्वर 113 समेत 377 कर्मी लगाए गए हैं। दिनारा में 168 मतगणना सहायक मतगणना पर्यवेक्षक तथा माइक्रो आब्जर्वर 126 -126 समेत 420 कर्मी प्रतिनियुक्त किए गए हैं।

By Prashant Kumar PandeyEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 03:48 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 03:48 PM (IST)
सासाराम में दिनारा और सूर्यपुरा प्रखंड के 2997 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कल, सुबह आठ बजे से खुलेगा प्रत्याशियों के किस्मत का पिटारा
सासाराम में दिनारा और सूर्यपुरा प्रखंड के 2997 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कल

 जागरण संवाददाता, सासाराम : रोहतास। पंचायत चुनाव के नौवें चरण में दिनारा व सूर्यपुरा प्रखंडों की मतगणना बुधवार सुबह आठ बजे से जिला मुख्यालय के बाजार समिति तकिया में होगी। इसके लिए 797 कर्म लगाए गए हैं। दोनों प्रखंडों के 26 पंचायतों में स्थित 387 बूथों पर सोमवार को वोट डाले गए थे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मतगणना की सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। दोनों प्रखंडों की मतगणना अलग अलग हाल में होगी। दिनारा में 66 प्रतिशत तथा सूर्यपुरा प्रखंड में 62 फीसद वोटिंग हुई थी, जिसमें महिलाओं का वोट प्रतिशत सबसे अधिक रहा। दोनों प्रखंडों के 26 पंचायतों में 387 बूथों पर वोट डाले गए।

मतगणना के लिए 797 कर्मी प्रतिनियुक्त :

कार्मिक कोषांग की प्रभारी सह वरीय उप समाहर्ता अनु कुमारी ने बताया कि मतगणना कार्य के लिए कुल 797 कर्मी तैनात किए गए हैं। इसमें सूर्यपुरा प्रखंड में मतगणना सहायक 151 ,मतगणना पर्यवेक्षक 113 तथा माइक्रो आब्जर्वर 113 समेत कुल 377 मतगणना कर्मी लगाए गए हैं। दिनारा प्रखंड में 168 मतगणना सहायक ,मतगणना पर्यवेक्षक तथा माइक्रो आब्जर्वर 126 -126 समेत कुल 420 कर्मी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। सभी कर्मियों को निर्धारित समय पर योगदान करने का निर्देश दिया गया है।

 कुल 2997 उम्मीदवारों के किस्मत का होना है फैसला :

दोनों प्रखंडों के 26 पंचायतों में पंचायत प्रतिनिधि के 844 पदों पर कुल 2997 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इसमें दिनारा प्रखंड में 667 पदों पर 2438 उम्मीदवार तथा सूर्यपुरा प्रखंड में 177 पदों पर कुल 559 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। सोमवार को हुई वोटिंग में मतदाताओं ने भी अपने घरों से निकल बूथों पर वोट डालने पहुंचे। मतदान समाप्ति के बाद सभी को अपने अपने प्रत्याशियों के परिणाम जानने की काफी उत्सुकता बनी हुई है। ईवीएम खुलने के साथ ही इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी