मेडिकल अस्पताल में कोराना संक्रमित दो मरीजों की मौत, 362 नए मिले पॉजिटिव केस

गया। जिले में बीते दो दिनों तक कोरोना संक्रमण की रफ्तार जो थोड़ी बहुत थमती दिखी थी उसने मंगलवार को फिर से रफ्तार पकड़ा। जिले भर में 5688 लोगों की सैंपल जांच में 362 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। इनमें से गया शहरी क्षेत्र में ही अकेले 206 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। 24 लोग स्वस्थ्य भी हुए हैं। मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती दो संक्रमितों की मौत भी हुई। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार करीमगंज इलाके की 68 वर्षीय एक महिला जो आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थी उनका निधन हो गया। वहीं मुस्तफाबाद के 45 वर्षीय पुरुष की भी मौत हो गई। मगध मेडिकल में अभी 37 मरीज भर्ती हैं। इनमें से 12 ऑक्सीजन पर हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 08:16 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 08:16 PM (IST)
मेडिकल अस्पताल में कोराना संक्रमित दो मरीजों की मौत, 362 नए मिले पॉजिटिव केस
मेडिकल अस्पताल में कोराना संक्रमित दो मरीजों की मौत, 362 नए मिले पॉजिटिव केस

गया। जिले में बीते दो दिनों तक कोरोना संक्रमण की रफ्तार जो थोड़ी बहुत थमती दिखी थी उसने मंगलवार को फिर से रफ्तार पकड़ा। जिले भर में 5688 लोगों की सैंपल जांच में 362 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। इनमें से गया शहरी क्षेत्र में ही अकेले 206 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। 24 लोग स्वस्थ्य भी हुए हैं। मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती दो संक्रमितों की मौत भी हुई। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार करीमगंज इलाके की 68 वर्षीय एक महिला जो आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थी उनका निधन हो गया। वहीं मुस्तफाबाद के 45 वर्षीय पुरुष की भी मौत हो गई। मगध मेडिकल में अभी 37 मरीज भर्ती हैं। इनमें से 12 ऑक्सीजन पर हैं। मंगलवार को दोपहर 3 बजे तक चार नए संक्रमित मरीज भर्ती हुए थे। इधर, ट्रामा सेंटर में भर्ती 11 मरीजों को बेहतर देखभाल के लिए मदर चाइल्ड वार्ड में शिफ्ट किया गया है। गया जिले में इस अप्रैल माह में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है।

-----------

गया शहर से 91 लोगों की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट पॉजिटिव

जांच रिपोर्ट के अनुसार गया शहर में आरटीपीसीआर से हुई 91 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं रैपिड एंटीजन किट से हुई जांच में 115 पॉजिटिव मिले हैं। मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार जिले में कोरेाना का संक्रमण दर 6.36 है। जो पिछले साल की तुलना में कहीं अधिक है। विशेषज्ञ भी यह बता रहे हैं कि पिछली कोरोना लहर की तुलना में इस बार कोरोना की दूसरी लहर अधिक तेज दिख रही है। ऐसे में और जरूरी हो जाता है कि लोग अधिक एहतियात बरतें। बड़े, छोटे, बुजुर्ग, महिलाएं सभी मास्क पहनकर रहें। शारीरिक दूरी का पालन करें।

----

जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या ने दो हजार पार किया

-गया जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या ने 2 हजार के आंकड़ों को पार कर लिया है। मंगलवार को मिले 362 नए मरीजों के साथ ही जिले में अब कोरोना के कुल एक्टिव मरीज 2071 हो गए हैं। बढ़ते आंकड़े हर किसी के लिए चिता पैदा कर रहे हैं।

---------

जेपीएन अस्पताल में सुबह से शाम तक जांच कराने वालों की भीड़

-जेपीएन अस्पताल में हर रोज कोविड-19 की जांच को लेकर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। सुबह के 9 बजे से शाम 5 बजे तक यहां मरीज भीड़ में दिखते हैं। काउंटर के कर्मी दिन भर जांच करते-करते थक जा रहे हैं। --------

गया जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों पर एक नजर तारीख- मरीज की संख्या 1 अप्रैल- 17

2 अप्रैल- 24

3 अप्रैल-27

4 अप्रैल- 40

5 अप्रैल- 54

6 अप्रैल- 117

7 अप्रैल- 205

8 अप्रैल- 160

9 अप्रैल- 238

10 अप्रैल- 358

11 अप्रैल- 268

12 अप्रैल-273

13 अप्रैल- 362

chat bot
आपका साथी