पीट-पीटकर हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने को जला दिया

गया। मानपुर में हाल के दस दिनों में तीन-तीन हत्या का मामला अभी उलझा ही हुआ है कि बुधवार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 02:16 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 02:16 AM (IST)
पीट-पीटकर हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने को जला दिया
पीट-पीटकर हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने को जला दिया

गया। मानपुर में हाल के दस दिनों में तीन-तीन हत्या का मामला अभी उलझा ही हुआ है कि बुधवार को खिजरसराय थाने के महमदपुर मंडई मार्ग के किनारे अकौनी गांव के पास बुधवार को झाड़ी में पड़े एक अधजले शव को देखकर सनसनी फैल गई।

शव की पहचान नहीं हो सकी है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद किया। शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि बेरहमी से मारपीट कर हत्या की गई है। इसके बाद शव जलाकर साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया गया है। शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई, पर कोई भी उसकी पहचान नहीं कर सका। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल भेज दिया है। थानाध्यक्ष नागेंद्र पाल ने बताया कि आंख के पास गहरा जख्म था। ऐसा लगता है कि उसकी पीट-पीट कर हत्या की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारण का पता चल सकेगा। यह प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या कहीं और की गई है और शव यहां लाकर फेंका गया है।

chat bot
आपका साथी