जानकारी के अभाव में केंद्र का लाभ नहीं ले पा रहे आमजन

गया। विधिक सेवा प्राधिकार गया द्वारा गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के ट्राइसेम भवन में विधि सहायता क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 08:25 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 08:25 PM (IST)
जानकारी के अभाव में केंद्र का लाभ नहीं ले पा रहे आमजन
जानकारी के अभाव में केंद्र का लाभ नहीं ले पा रहे आमजन

गया। विधिक सेवा प्राधिकार गया द्वारा गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के ट्राइसेम भवन में विधि सहायता केंद्र के कार्यान्वयन को लेकर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह गोष्ठी स्वयंसेवी संस्था सेंटर डायरेक्ट द्वारा आयोजित थी, जिसमें पीएलवी व पैनल लायर शामिल हुए। संस्था के राज्य समन्वयक दीनानाथ मौर्य ने कहा कि शेरघाटी में विधिक सहायता केंद्र पूर्व से स्थापित है, लेकिन कार्यरूप में नहीं होने के कारण इसका लाभ आमजन नहीं ले पा रहे हैं। संस्था के कार्य निदेशक सुरेश कुमार ने कहा कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के साथ समन्वय बनाकर संस्था समाज के सबसे अंतिम पंक्ति के लोगों को जागरूक करेगी। इसके लिए जागरूकता केंद्र का होना जरूरी है। इसलिए पीएलवी एवं स्थानीय पैनल लायर के सहयोग से अब केंद्र प्रतिदिन काम करेगा। इस मौके पर सीओ लोधो बड़ाइक, प्रखंड प्रमुख तालकेश्वर चौधरी, उप प्रमुख लालबहादुर शास्त्री आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी