तीन मई तक हुई ग्राम परिवहन योजना के लिए आवेदन लेने की तिथि

गया। सरकार ने मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के आठवें चरण के लिए आवेदन लेने की तिथि बढ़ा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Apr 2021 05:45 PM (IST) Updated:Sun, 25 Apr 2021 05:45 PM (IST)
तीन मई तक हुई ग्राम परिवहन योजना के लिए आवेदन लेने की तिथि
तीन मई तक हुई ग्राम परिवहन योजना के लिए आवेदन लेने की तिथि

गया। सरकार ने मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के आठवें चरण के लिए आवेदन लेने की तिथि बढ़ा दी है। अब आवेदकों से आवेदन पत्र तीन मई तक प्राप्त किए जाएंगे। इससे पूर्व 23 अप्रैल तक तिथि निर्धारित की गई थी। योजना का लाभ लेने वाले अब आवेदक बढ़ाई गई तिथि तीन मई तक अपना आवेदन कर सकेंगे। इस संबंध में परिवहन सचिव ने शत-प्रतिशत आवेदन प्राप्त करने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया है। तिथि बढ़ाए जाने से पूर्व अन्य कारणों से जो भी इच्छुक आवेदक आवेदन नहीं कर पाए थे उन्हें भी आवेदन करने का मौका मिल सकेगा। इस संबंध में डीटीओ रामबाबू ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के आठवें चरण के लिए निर्धारित समय के अंदर आवेदन कर योजना का लाभ आवेदक प्राप्त कर सकते हैं। जिले के सभी प्रखंड में अब तक इस योजना का लाभ देकर लाभुकों को अनुदान की राशि प्राप्त करा कर रोजगार से जोड़ा गया है। इस योजना के माध्यम से गांव से शहर के बीच परिवहन सुविधा आसान हुई है। साथ ही इस योजना से लोगों को रोजगार से भी जोड़ा भी रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना से अब प्रति पंचायत लाभुकों का चयन किया जाएगा। जिसमें चार अनुसूचित जाति जनजाति एवं अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग के लोगों को वाहन की खरीद पर अनुदान का लाभ दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के लिए निर्धारित तिथि:

पंचायतवार आवेदन करने की अंतिम तिथि- तीन मई

प्रखंड स्तर पर आवेदनों के आधार पर वरीयता सूची का निर्माण - चार से छह मई तक

चयन सूची का प्रकाशन - आठ मई

दावा आपत्ति आमंत्रण - आठ से 17 मई तक

दावा आपत्ति निराकरण - 18 मई तक

अंतिम चयनित सूची का प्रकाशन - 19 मई

वाहन खरीद के बाद चयनित लाभुकों द्वारा अनुदान प्राप्ति हेतु राशि का आवेदन - 19 मई से

सीएफएमएस के माध्यम से लाभुकों के खाता में भुगतान आवेदन प्राप्ति के सात दिनों के अंदर किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी