कोरोना टीकाकरण के लिए उमड़ रही भीड़

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर टीकाकरण के लिए शहर के विभिन्न केंद्रों पर भीड़ जुट रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 05:17 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 05:17 PM (IST)
कोरोना टीकाकरण के लिए उमड़ रही भीड़
कोरोना टीकाकरण के लिए उमड़ रही भीड़

औरंगाबाद। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर टीकाकरण के लिए शहर के विभिन्न केंद्रों पर भीड़ उमड़ रही है। सदर अस्पताल स्थित टीकाकरण केंद्र पर 45 वर्ष के अधिक उम्र के लोग टीकाकरण के लिए अब ज्यादा पहुंच रहे हैं। केंद्र पर लोग कतारबद्ध तरीके से खड़े होकर टीका लगवा रहे हैं। हर दिन सभी केंद्रों पर सौ से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा रहा है।

----------------- बगैर मास्क पहने हुए लोगों से काटा गया चालान

जासं, औरंगाबाद : बगैर मास्क पहनकर सड़क पर या बाजार निकलने वाले लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त है। पुलिस के द्वारा हर चौक-चौराहे पर ऐसे लोगों से चालान काटा जा रहा है। नगर थाना क्षेत्र के रमेश चौक पर दारोगा के साथ सिपाही चालान काटते नजर आए। बता दें कि लोगों की लापरवाही जानलेवा साबित हो रही है। कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के बावजूद भी लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं। -------------------- फारम के पास हुई मारपीट में युवक घायल

जासं, औरंगाबाद : नगर थाना के फारम के पास बुधवार को हुई मारपीट में एक युवक घायल हो गए। घायल युवक गांधी नगर निवासी अजीत कुमार का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। घायल अजीत ने बताया कि पूर्व को विवाद को लेकर पड़ोसी अनिल पासवान ने मारपीट कर दी, जिसमें वह घायल हो गया।

--------------- चतरा मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल

जासं, औरंगाबाद : मुफस्सिल थाना के औरंगाबाद-हरिहरगंज मुख्य पथ स्थित चतरा मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए। घायल मदनपुर थाना मुख्यालय निवासी विश्वजीत कुमार एवं अरुण कुमार का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। दोनों ने बताया कि बाइक द्वारा अम्बा जा रहे थे। पीछे से बोलेरो ने टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया। दोनों की स्थिति सामान्य बताई जाती है।

chat bot
आपका साथी