करंट से घायल युवक की मौत, हंगामा

गया। प्रखंड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड के पास बीते दिनों एक युवक के करंट से झुलस गया था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 10:19 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 10:19 PM (IST)
करंट से घायल युवक की मौत, हंगामा
करंट से घायल युवक की मौत, हंगामा

गया। प्रखंड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड के पास बीते दिनों एक युवक के करंट से झुलस गया था। पीएमसीएच में इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई। शाम को शव कोंच आते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग में जमकर हंगामा किया। प्रशासन ने किसी प्रकार लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

मालूम हो कि विगत दिनों बस स्टैण्ड बाजार मोड़ पर विद्युत पोल पर कार्य कर रहे मंझियामा टोला धनु बिगहा निवासी मोती यादव का 24 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र यादव कोच मोड़ के समीप एक पोल पर चढ़कर एलटी का कार्य कर रहा था। तभी अचानक ऊपर से गुजरे 11000 तार की चपेट में आ गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से उसे प्राथमिक इलाज के बाद गया रेफर कर दिया गया। परिजनों के अनुसार चिकित्सकों ने उसे गया से पटना रेफर कर दिया है। विद्युत कनीय अभियंता सुमन पटेल ने बताया कि युवक निजी तौर पर मिस्त्री का कार्य करता था। सोमवार को बिना शटडाउन लिए ही पौल पर चढ़कर कार्य कर रहा था। तभी 11000 वोल्ट की चपेट में आ गया था। ग्रामीणों ने शव आते हीं काफी आक्रोशित हो गया और बिजली विभाग कार्यालय के समक्ष ग्रामीणों ने धरना पर बैठ गया। बिजली विभाग के कनीय अभियंता द्वारा मुआवजा के आश्वासन के बाद व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौधरी के द्वारा पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार व मुखिया के द्वारा कबीर अन्त्येष्टी के तहत तीन हजार रूपये दिया गया।

chat bot
आपका साथी