माले ने कहा-कोरोना महामारी में सरकार की विफलता से आक्रोश में है जनता, आंदोलन के लिए रहें तैयार

भाकपा माले ने अपने स्‍थापना दिवस पर कहा कि कोरोना काल में सरकार पूरी तरह विफल हो गई है। इस कारण लोगों की मौत हो रही है। लोगों में इस वजह से आक्रोश है। इसलिए पार्टी को आंदोलन का नेतृत्‍व करने के लिए तैयार रहना होगा।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 07:36 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 07:36 AM (IST)
माले ने कहा-कोरोना महामारी में सरकार की विफलता से आक्रोश में है जनता, आंदोलन के लिए रहें तैयार
भाकपा माले ने स्‍थापना दिवस पर लिया आंदोलन का संकल्‍प। प्रतीकात्‍मक फोटो

गया, जागरण संवाददाता। कोरोना (CoronaVirus) के खतरे से पूरा देश जूझ रहा है। देशभर में ऑक्‍सीजन, बेड, दवा की कमी और कुव्‍यवस्‍था लोगों की जान ले रही है। लेकिन सरकार बेपरवाह बनी है। वह अपनी नाकामियां जनता पर थोप रही है। इसे स्‍वीकार नहीं किया जाएगा। आनेवाले समय में सरकार की नीतियों के विरोध में जनप्रतिरोध का नेतृत्‍व करने के लिए पार्टी को तैयार रहना होगा। हमें जनता के हितों में आंदोलन के लिए तैयार रहना होगा। ये बातें भाकपा (माले) (CPI ML) के 52वें स्‍थापना दिवस समारोह में पार्टी नेताओं ने जिला कार्यायाल रमा भवन रोड रमना में आयोजित मुख्‍य कार्यक्रम में कहीं।गया में संक्षिप्‍त समारोह में जगह-जगह पार्टी का स्‍थापना दिवस मनाया गया।

दिवंगत नेताओं को दी गई श्रद्धांधाजल‍ि

आरंभ में दिवंगत हो चुके नेताओंं को श्रद्धांजलि दी गई।जिले के टिकारी,कोंच, बेलागंज, खिजरसराय, मानपुर,डोभी, शेरघाटी, परैया,गुरारु आदि प्रखंडों में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला सचिव निरंजन कुमार ने झंडोत्तोलन किया और शहीद वेदी पर माल्यार्पण के साथ शहीदों को श्रंद्धाजलि दी। कार्यक्रम में ऐपवा जिला सचिव सह भाकपा-माले नेता रीता बर्नवाल, रामचंद्र प्रसाद, बच्चूसिंह, शंभू राम,लखन दास भी शामिल हुए थे।

कोरोना महामारी से जूझ रहा पूरा देश 

गुरुवार को प्रखंड के जमुआरा, बेलमा के अलावाा कोंच प्रखंड के शाहगंज और लोदीपुर आदि में आयोजित स्‍थापना दिवस कार्यक्रम में केंंद्रीय कमेटी का पत्र रवि कुमार ने पढ़ा। इस अवसर पर पार्टी नेता रोहन यादव, सुरेन्द्र यादव, शिव प्रसाद गुप्ता, गनील मांझी आदि ने कहा कि एक ओर देश कोरोना महामारी के भीषण संकट झेल रहा है। वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार की फासीवादी सत्ता जनता पर एक से बढ़कर एक जनविरोधी काला कानून थोप रही है। इसका विरोध देश का किसान-मजदूर, छात्र-युवा समेत हर उत्पीड़ित जनता कर रही है। आने वाले समय में सरकारी नीतियों के खिलाफ उठने वाली जनप्रतिरोध का नेतृत्व करने के लिए पार्टी को तैयार रहना होगा। हम सब मिलकर आंदोलन करेंगे। 

chat bot
आपका साथी