Coronavirus Update: कैमूर जिले में कोरोना ने चार लोगों की ली जान, अब तक 49 की हो चुकी मौत

कैमूर में कोरोना से मौत की संख्‍या हर दिन बढ़ रही है। वहीं संक्रमितों की संख्‍या भी बढ रही है। 1410 की जांच में 60 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इससे जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3410 पहुंच गई है। 573 एक्टिव मामले हैं

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Sat, 01 May 2021 05:34 PM (IST) Updated:Sat, 01 May 2021 05:34 PM (IST)
Coronavirus Update: कैमूर जिले में कोरोना ने चार लोगों की ली जान, अब तक 49 की हो चुकी मौत
कोरोना जांच के लिए नाक से स्‍वाब लेती स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी। जागरण

भभुआ (कैमूर) जागरण संवाददाता। कैमूर जिले में कोरोना संक्रमितोंं (Covid Infected) की संख्‍‍‍‍या तीन हजार के आंकड़े को पार कर चार हजार पहुंचने के करीब है। मृतकों की संख्‍या भी तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में जिले के चार संक्रमित लोगों की मौत कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से हुई है। इस तरह अब जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 49 पहुंच गई है। इन सबके बीच लोग स्‍वस्‍थ भी हो रहे हैं। 

कोरोना पॉजिटिव की संख्‍या पहुंची 3410

जिले में 1410 लोगों की कोरोना जांच (Covid Test) में 60 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इस तरह अब जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3410 पहुंच गई है। जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 2832 है। पिछले 24 घंटे में 132 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। जिले में रिकवरी की दर 83.05 प्रतिशत है। जिले में अब तक 568953 लोगों का सैंपल लेकर जांच की गई है।  

573 एक्टिव मरीज हैं कैमूर जिले में 

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार  अधौरा में 5, भभुआ में 263 भगवानपुर में 34, चैनपुर में 42, चांद में 19, दुर्गावती में 23, कुदरा में 26, मोहनियां में 55, नुआंव में 9, रामगढ़ में 43 और रामपुर में 20 एक्टिव मामले हैं। इसके अलावा 34 वैसे एक्टिव मामले हैं जो अन्य जिले के हैं। जबकि अधौरा में 3273, भभुआ में 19710, भगवानपुर में 7250, चैनपुर में 10238, चांद में 10557, दुर्गावती में 8824, कुदरा में 11234, मोहनियां में 12510, नुआंव में 7885, रामगढ़ में 9140 और रामपुर में 6000 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इधर लोगों में अब कोरोना का खौफ दिखने लगा है। बाजार में मास्‍क वाले चेहरे बहुतायत में दिखते हैं। हालांकि अब भी कई ऐसे लोग हैं जो लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जरूरत है। ताकि संपूर्ण मानव जाति के लिए खतरा बने इस वायरस का प्रसार रुके।  

chat bot
आपका साथी