Gaya Coronavirus News Update: गया में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने बढ़ाई प्रशासन की चिंता, बनाए कोषांग

Gaya Coronavirus News कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गया में कोषांगों का गठन किया गया है। चार अलग-अलग टीमें कोरोना को लेकर हर गतिविधि पर नजर रखेगी। आपसी समन्वय के साथ कोरोना की चुनौतियों से लड़ने की जवाबदेही इन्‍हें दी गई है।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 10:23 AM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 08:47 PM (IST)
Gaya Coronavirus News Update: गया में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने बढ़ाई प्रशासन की चिंता, बनाए कोषांग
कोरोना की रोकथाम के लिए गया में कोषांगों का गठन। प्रतीकात्‍मक फोटो

गया, जागरण संवाददाता। कोरोना संक्रमण की रोकथाम तथा इससे संबंधित विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को सुचारू तरीके से संचालन के लिए टीम का गठन किया गया है। जिला स्वास्थ्य समिति ने पदाधिकारियों तथा कर्मियों के दल व कोषांग का गठन किया है। इन कोषांगों पर कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर इसकी रोकथाम तथा प्रबंधन की प्रभावकारी व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्‍मेदारी दी गई है।  कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग, आइसोलेशन वार्ड,  कोरोना की जांच आदि के लिए अलग-अलग कोषांग बनाए गए हैं। सभी टीम आपस में समन्वय बनाकर काम करेगी।

चिकित्सा पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी

कांटैक्‍ट ट्रेसिंग कंटेनमेंट जोन (Contact Tracing Containment Zone) कोषांग में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ एमई हक को शामिल किया गया है।  एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. प्रियंका सहित विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के एसएमओ, यूनिसेफ से एसएमसी व डीआरयू के टीम लीडर व आइडीएसपी के डीपीओ भी शामिल किए गए हैं। संभावित संक्रमण को लेकर सैंपल क्लैक्शन एंड टेस्ट कोषांग में संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. पंकज कुमार, आरबीएसके जिला समन्वयक डॉ. उदय मिश्रा सहित संंबधित प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक व केयर के प्रतिनिधि को शामिल किया गया है। आइसोलेशन सेंटर कोषांग में गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. फिरोज, जिला स्वास्थ्य समिति से शैलेंद्र कुमार, डॉ. नितू व राजन कुमार को शामिल हैं। दल संख्या चार के तहत आइडीएसपी कोषांग में डीआइओ डॉ. सुरेंद्र चौधरी, डीएमईओ अखिलेश कुमार, डॉ ​प्रियंका एपिडेमियोलॉजिस्ट व कम्प्यूटर आॅपरेटर सुभाष कुमार शामिल हैं। 

संक्रमण को लेकर बनाई जाएगी दो सूची

टीम संख्या एक के तहत कॉनटैक्ट ट्रेसिंग कंटेनमेंट जोन कोषांग को दल संख्या 2 के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से कोविड -19 मामले की जानकारी मिलते ही संबंधित प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक या आइडीएसपी कोषांग को सूचित करना है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अथवा डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ या केयर के प्रखंड स्तरीय कर्मियों को कंटैक्ट लि​स्टिंग में क्लोज तथा हाई रिस्क कंटैक्ट तथा सेकेंडरी कंटैक्ट की दो तरह की सूची बनानी है। दल संख्या दो से पॉजिटिव केस की सूचना प्राप्त होने पर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों से समन्वय कर कटेंमेंट जोन का संधारण करना है। कंटेंमेंट जोन से संबंधित गतिविधियों का अनुश्रवण करना तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी या स्वास्थ्य प्रबंधक से हर दिन की रिपोर्ट प्राप्त कर स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कराना है।

कोविड संबंधी आंकड़ों का होगा विश्लेषण

सैंपल कलेक्शन एंड टेस्ट कोषांग को दल संख्या एक से कंटेक्‍ट सूची प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के आलोक में सैंपल जमा किये जाने के कार्य का अनुश्रवण करना है। वहीं लैब से प्राप्त जांच रिपोर्ट से दल संख्या एक एवं संबंधित प्रखंड को तुरंत अवगत कराना है। दल संख्या 3 आइसोलेशन सेंटर कोषांग को आइसोलेशन वार्ड या कोविड केयर सेंटर की पूरी व्यवस्था का अनुश्रवण करना और इससे संबंधित आंकड़ों व जानकारी जैसे केंद्र का नाम, बेड की संख्या, भोजन की व्यवस्था, हाउसकीपिंग व आॅक्सीजन सिलेंडर व पल्स आॅक्सीमीटर आदि की व्यवस्था सहित इससे संबंधित आंकड़ों को अपडेट रखना व अनुश्रवण कार्य करना है।

होम आइसोलेशन वाले मरीजों की भी लेनी है जानकारी

होम आइसोलेशन में रह रहे पॉजिटिव केस का दैनिक अनुश्रवण सहित जिला स्तरीय कंट्रोल रूम की क्रियाशीलता तथा एंबंलेंस की टैगिंग का अनुश्रवण करना आदि शामिल है। दल संख्या 4  आइडीएसपी कोषांग को सभी कोषांगों से आंकड़ों को प्राप्त करना तथा रिपोर्ट अपडेट करना, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में प्रतिवेदन भेजना, तथा कोविड बिहार पोर्टल तथा आइसीएमआर पोर्टल के आंकड़ों का विश्लेषण करना है। गौरतलब है कि गया जिले में 1 अप्रैल से हर रोज कोरोना के मामले रोज बढ़ रहे हैं। जिले में अभी 500 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज हैं।

यह भी पढ़ें- Coronavirus: अब नवादा के डिस्ट्रिक्‍ट जज हुए कोरोना संक्रमित, अब वर्चुअल होगा कोर्ट का संचालन

अब बोधगया के महाबोधि मंदिर में घुसा कोरोना, सुरक्षा में तैनात एक महिला सिपाही निकलीं संक्रमित

chat bot
आपका साथी