गया के निजी चिकित्सक की कोरोना बीमारी से पटना में मौत

गया। गया के 56 वर्षीय निजी चिकित्सक डॉ. अश्रि्वनी नंदकुलियार की मौत पटना के एम्स में हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 12:27 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:12 AM (IST)
गया के निजी चिकित्सक की कोरोना बीमारी से पटना में मौत
गया के निजी चिकित्सक की कोरोना बीमारी से पटना में मौत

गया। गया के 56 वर्षीय निजी चिकित्सक डॉ. अश्रि्वनी नंदकुलियार की मौत पटना के एम्स में हो गई। वे कोरोना बीमारी से ग्रसित थे। उनके संबंध में बताया जाता है कि बीते जून माह मे बेटी को लाने के लिए कोटा गए थे। वहां से बेटी को लेकर दिल्ली, आगरा होते हुए गया लौटे थे। उसके बाद बुखार, सर्दी-खांसी से ग्रसित हुए थे। जो कोरोना बीमारी के लक्षण बताए गए। वे खुद गत 6 जुलाई को पटना के एम्स में जाकर भर्ती हुए थे। जहां पांच दिनों तक वेंटिलेंस पर थे। अंतोगतवा सोमवार को निजी चिकित्सक ने अंतिम सांस ली।

आइएमए के डॉ. डीके सहाय ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए बताया कि डॉ. अश्रि्वनी अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में 1978-79 साल में एमबीबीएस की पढ़ाई किए थे। उसके बाद दिल्ली में हाऊस सर्जन किए थे। इनका शहर के नई गोदाम रामधनपुर में निजी क्लीनिक व घर है। वे सरकारी जॉब नहीं किए थे। खुद का क्लीनिक चला रहे थे। परिवार में पत्‍‌नी, एक बेटा और एक बेटी हैं।

chat bot
आपका साथी