कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित, कोई साइड इफेक्ट नहीं, जानें कब, कहां और कैसे आप ले सकते वैक्‍सीन

कोरोना से बचाव के लिए टीका लेना जरुरी है। यह पूरी तरह सुरक्षित है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। किसी भी प्रकार के अफवाहों और भ्रांतियों के फेर में नहीं पड़ें। टीका लगवाएं। शत-प्रतिशत लोगों का टीकाकरण कर मानव जीवन की सुरक्षा कर सकते हैं।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Fri, 04 Jun 2021 03:31 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jun 2021 03:31 PM (IST)
कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित, कोई साइड इफेक्ट नहीं, जानें कब, कहां और कैसे आप ले सकते वैक्‍सीन
टीका एक्‍सप्रेस को हरी झंडी दिखाता प्रशासनिक अमला। जागरण।

संवाद सहयोगी, नवादा। शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी यश पाल मीणा ने दो वैक्सीन एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। कोविड टीका एक्सप्रेस के जरिए शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में घूम-घूमकर लोगों को टीका लगाया जाएगा। इसके लिए रूट और तिथि का निर्धारण कर लिया गया है।

डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीका लेना जरुरी है। यह पूरी तरह सुरक्षित है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। किसी भी प्रकार के अफवाहों और भ्रांतियों के फेर में नहीं पड़ें। टीका लगवाएं। शत-प्रतिशत लोगों का टीकाकरण कर मानव जीवन की सुरक्षा कर सकते हैं। डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने गली-मोहल्ला, पास-पड़ोस के लोगों, रिश्तेदारों समेत सभी लोगों को भी टीका लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि कोरोना का संकट बरकरार है।

अभी भी नए मरीज मिल रहे हैं, इसलिए सजग रहने की आवश्यकता है। टीकाकरण को लेकर मन में कोई शंका नहीं पालें। बेहिचक स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंच कर टीका लगवाएं। वैक्सीन एक्सप्रेस और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम पहुंचने पर जोश-खरोश के साथ टीकाकरण में शामिल हों। गांव-गांव घूमकर टीका लगाने का काम जारी है। डीएम ने कहा कि 45 एवं इससे अधिक आयु वर्ग के लिए वैक्सीन एक्सप्रेस निकाली गई है। इस आयु वर्ग के लोग अपने वार्ड में ही टीका लगवा सकते हैं।

वैक्सीन एक्सप्रेस पर ऑडियो सिस्टम लगाया गया है, इसके जरिए लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। मौके पर सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती, सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश कुमार मोहन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. वीरेंद्र प्रसाद, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, केयर के जिला तकनीकी पदाधिकारी पवन सिंह जसरोटिया, प्रखंड प्रबंधक फातिमा नजमी, डीपीएम तस्लीम जाफरी आदि उपस्थित रहे।

वैक्सीन एक्सप्रेस का निर्धारित रूट

वार्ड का नाम - सत्र स्थल - तिथि

1, 3 व 4 - प्राथमिक विद्यालय वार्ड नंबर 3 दुर्गा मंडप के पास - 3 व 4 जून

31 व 32 - उर्दू मध्य विद्यालय अंसार नगर - 3 व 4 जून

5, 7 व 9 - आरएमडब्ल्यू कॉलेज - 5 व 6 जून

30 व 33 - ईराकी उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल - 5 व 6 जून

6 व 8 - सामुदायिक भवन सूर्य मंदिर गढ़पर - 7 व 8 जून

25, 26, 27 व 28 - संत जोसेफ स्कूल - 7 व 8 जून

10, 11 व 12 - नगर भवन नवादा - 9 व 10 जून

23, 24 व 29 - हिंदी प्राथमिक विद्यालय, बुंदेलखंड - 9 व 10 जून

13 व 14 - पशु अस्पताल - 11 व 12 जून

21 व 22 - प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर सूर्यमंदिर - 11 व 12 जून

2, 15 व 16 - प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय - 13 व 14 जून

27 व 18 - पटेल भवन - 13 व 14 जून

19 व 20 - कन्हाई इंटर विद्यालय - 15 व 16 जू

chat bot
आपका साथी