जिले में कोरोना के संक्रमण ने पार किया सात हजार का आंकड़ा , 791 नए मरीज मिले

गया जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सात हजार को पार कर गया है। गुरुवार को जिले भर में 4939 लोगों की जांच में 791 नए संक्रमित मरीज मिले। इन बढ़े हुए मरीजों की संख्या को कुल संक्रमितों में शामिल कर दें तो जिले भर में आंकड़ा बढ़कर 7 हजार 146 हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 11:29 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 11:29 PM (IST)
जिले में कोरोना के संक्रमण ने पार किया सात हजार का आंकड़ा , 791 नए मरीज मिले
जिले में कोरोना के संक्रमण ने पार किया सात हजार का आंकड़ा , 791 नए मरीज मिले

गया: जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सात हजार को पार कर गया है। गुरुवार को जिले भर में 4939 लोगों की जांच में 791 नए संक्रमित मरीज मिले। इन बढ़े हुए मरीजों की संख्या को कुल संक्रमितों में शामिल कर दें तो जिले भर में आंकड़ा बढ़कर 7 हजार 146 हो गया है। कोरोना के आंकड़ों में हर रोज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इस बीच गुरुवार को एक अच्छी खबर यह रही कि 364 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य भी हो गए।

---------------

7006 लोग हैं होम आइसोलेशन में

- जिले भर में कुल संक्रमितों की बात करें तो इनमें से 7006 लोग फिलहाल अपने-अपने घरों में सुरक्षित स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इनमें से ज्यादातर लोगों के घरों तक मेडिकल किट पहुंचाई गई है। किट में एंटीबायोटिक्स से लेकर बुखार, एंटीएलर्जी, मल्टी विटामीन व विटामीन सी की टीकिया उपलब्ध कराई गई है। होम आइसोलेशन में रहे संक्रमित लोगों को 14 दिनों तक घर पर ही आराम करने की सलाह दी गई है। इसके बाद जैसी जांच रिपोर्ट रहेगी उस अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। संस्थागत आइसोलेशन में 140 संक्रमित स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। मिलिट्री हास्पीटल में 11 मरीज हैं।

-----------

मेडिकल में भर्ती संक्रमित महिला समेत चार ने तोड़ा दम

-मगध मेडिकल अस्पताल में बीते 24 घंटे में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। गुरुवार को मेडिकल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से जारी बुलेटिन के अनुसार गया की एक महिला जो संक्रमित थी उसकी मौत हो गई। इसके अलावा तीन अन्य पुरुष की भी मौत हो गई। मेडिकल अस्पताल में अभी 61 मरीज भर्ती हैं। इनमें से 34 ऑक्सीजन पर हैं। बाइपेप पर 3 मरीज हैं।

----------

पैकेजिग

कोरोना की दूसरी लहर में अधिक प्रभावकारी है संक्रमण: सीएस

जासं, गया: सिविल सर्जन डॉ. कमल किशोर राय ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण अधिक प्रभावकारी मालूम पड़ रहा है। इस बार ऐसा देखा गया है कि यदि किसी एक घर में एक भी सदस्य संक्रमित मिले तो उनके घर से दो-तीन और लोग संक्रमित हो जा रहे हैं। उन्होंने संक्रमण को लेकर जिलेवासियों को अधिक सतर्कता बरतने की सलाह दी। उन्होंने सभी लोगों से अनुरोध किया कि घर पर भी मास्क पहनकर रहें। बिना बहुत जरूरत के घर से घुमने-फिरने बाहर नहीं निकलें। छोटे बच्चों, बुजुर्गों, पूर्व से बीमार लोगों को अधिक सावधान रहने की जरूरत बताई। भीड़भाड़ से बचने की सख्त जरूरत है।

-----------

ग्राफिक्स: गया जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों पर एक नजर तारीख- मरीज की संख्या

1 अप्रैल- 17

2 अप्रैल- 24

3 अप्रैल-27

4 अप्रैल- 40

5 अप्रैल- 54

6 अप्रैल- 117

7 अप्रैल- 205

8 अप्रैल- 160

9 अप्रैल- 238

10 अप्रैल- 358

11 अप्रैल- 268

12 अप्रैल-273

13 अप्रैल- 362

14 अप्रैल- 528

15 अप्रैल- 548

16 अप्रैल- 911

17 अप्रैल- 709

18 अप्रैल- 600

19 अप्रैल- 851

20 अप्रैल-849

21 अप्रैल- 539

22 अप्रैल- 791

chat bot
आपका साथी