बकाए का भुगतान किए बिना कर रहे थे बिजली का उपभोग, चार उपभोक्‍ताओं पर प्राथमिकी व जुर्माना

रोहतास में बिजली चोरी के मामले में कार्रवाई की गई है। चार उपभोक्‍ताओं पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उनपर जुर्माना भी लगाया गया है। बकाए के कारण इन लोगों की बिजली काट दी गई थी। बावजूद वे चोरी से इसका उपभोग कर रहे थे।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 11:29 AM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 11:29 AM (IST)
बकाए का भुगतान किए बिना कर रहे थे बिजली का उपभोग, चार उपभोक्‍ताओं पर प्राथमिकी व जुर्माना
बिजली चोरी में चार पर प्राथमिकी। प्रतीकात्‍मक फोटो

जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। चोरी से बिजली के उपयोग का सिलसिला थम नहीं रहा है। एक बार फिर यह बात सामने आई है। चार उपभोक्‍ताओं के घर में बिजली चोरी पकड़ी गई। उन सभी पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इनमें महेंद्र कुमार चौधरी, नसीम शाह, रामदुलार सिंह व लीलावती शामिल हैं। विभाग की टीम अब अन्‍य बिजली चोरों की टोह में लगी है।

बकाए के कारण काट दिया गया था कनेक्‍शन  

शहर के मदार दरवाजा एवं गौरक्षणी सेक्शन में विद्युत कंपनी के अभियंताओं व एसटीएफ टीम के नेतृत्व में  अभियान चलाकर जांच की गई। इस दौरान चार उपभोक्ताओं के घर में बिजली चोरी पकड़ी गई। रों पर गुरुवार को  नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। जेई धर्मवीर कुमार एवं विकास कुमार ने  बताया कि इन उपभोक्‍ताओं की बिजली कुछ दिन पहले बकाए के कारण काट दी गई थी। लेकिन बिजली बिल जमा किए बगैर वे बिजली का उपयोग कर रहे थे। 

चारों पर लगाया गया जुर्माना

जानकारी के अनुसार तकिया निवासी महेंद्र कुमार चौधरी पर 31,697 रुपये, नसीम शाह पर 36,801 रुपये, पांजर गली के रामदुलार सिंह पर 24,633 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इस तरह मोहल्ला मुबारक गंज निवासी लीलावती कुमार  पर मदार दरवाजा सेक्शन के कनीय अभियंता ने 32,113 रुपया का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। सहायक विद्युत अभियंता विश्‍वजीत कुमार ने सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि बिना बकाया जमा किए बिजली का उपयोग करना गैरकानूनी है। जो भी लोग गैर कानूनी तरीके से से बिजली जलाते हुए पकड़े जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई तय है।

मालूम हो कि बकाए के कारण बड़ी संख्‍या में उपभोक्‍ताओं का कनेक्‍शन काट दिया गया है। लेकिन बकाए का भुगतान किए बिना कई लोग चोरी से बिजली का उपयोग करने लगते हैं। जबकि ऐसे उपभोक्‍ताओं को सुविधा देने के लिए विभाग कई पहल भी करता है।

chat bot
आपका साथी