दारोगा जी, ये तो अच्‍छी बात नहीं हुई न, एक तो मकान खाली नहीं कर रहे, और मारपीट भी करते हैं...

औरंगाबाद के नगर थाना क्षेत्र के ब्लॉक कॉलोनी शिवाजी पथ निवासी एक व्‍यक्ति ने एसपी के पास आवेदन देकर उत्‍पाद दारोगा की शिकायत की है। कहा है कि वे बार-बार कहने के बाद भी मकान खाली नहीं कर रहे हैं।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 11:28 AM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 11:28 AM (IST)
दारोगा जी, ये तो अच्‍छी बात नहीं हुई न, एक तो मकान खाली नहीं कर रहे, और मारपीट भी करते हैं...
उत्‍पाद दारोगा के खिलाफ मकान खाली नहीं करने की शिकायत। प्रतीकात्‍मक फोटो

औरंगाबाद, जागरण संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के ब्लॉक कॉलोनी शिवाजी पथ निवासी अनिल कुमार की पत्नी गरिमा कुमारी ने अपने किरायेदार नरेंद्र कुमार पर मारपीट करने व मकान खाली नहीं करने का आरोप लगाया है। नरेंद्र उत्पाद विभाग में दारोगा (Excise Sub Inspector) के पद पर कार्यरत है। गरिमा ने मामले से संबंधित एसपी सुधीर कुमार पोरिका (SP Sudhir Kumar Porika) के पास आवेदन दिया है। एसपी को दिए गए आवेदन पर नगर थाना पुलिस ने मकान में पहुंचकर मामले की जांच की। दोनों पक्ष से घटना के बारे में जानकारी ली। नगर थाना पुलिस ने दारोगा को बताया कि अगर मकान मालिक नहीं चाहते हैं तो एक समय लेकर कमरा खाली कर दें।

ससुर ने दिया था किराये पर मकान 

गरिमा ने पुलिस को बताया कि दारोगा को उसके ससुर ने रहने के लिए किराया पर कमरा दिया था। ससुर की मौत हो गई है। मौत के बाद किरायेदार से जब एकरारनामा करने एवं परिचय पत्र की मांग की जाने लगी तो नहीं दिया गया। जब कमरा खाली करने को कहा गया तो नहीं किया जा रहा है। गरिमा ने दारोगा पर कई आरोप लगाए हैं। गरिमा ने बताया कि रविवार को जब मकान खाली करने से संबंधित नोटिस दिया तो उन्‍होंने उसे फाड़ दिया। इतना ही नहीं उनके पुत्र एवं भांजा के साथ मारपीट की। गरिमा ने पुलिस को बताया कि उसके साथ भी दारोगा ने अभद्र व्यवहार किया है। पति के साथ भी मारपीट की है। उधर दारोगा से संपर्क करने का प्रयास किया गया पर नहीं हो सका।

मारपीट मामले में दोनों पक्षों से 29 बने नामजद आरोपी

टंडवा थाना क्षेत्र में रविवार की शाम बकाया पैसा मांगने को लेकर उत्पन्न हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में दोनों पक्षों से कुल छह व्यक्ति घायल हुए। मारपीट मामले में दोनों पक्षों की ओर से कुल 29 व्यक्तियों को नामजद आराेपी बनाया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि संतोष पासवान अरविंद कुमार सिंह का ट्रैक्टर चलाता था और अरविंद सिंह से बकाया पैसा मांगने गया था। बकाया पैसा मांगने के लिए ही पक्षों के बीच मारपीट हुई है। मारपीट मामले में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गयी।  

chat bot
आपका साथी