बरसात को देखते हुए शहर में नाले की सफाई शुरू

गया बरसात को देखते हुए शहर में नाले की सफाई नगर निगम प्रारंभ हो गया है। जिससे शहर में बारिश होने पर जलजमाव की स्थिति ना बने। नाले की सफाई में मजदूर के अलावा मशीन भी लगाई गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 12:04 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 12:04 AM (IST)
बरसात को देखते हुए शहर में नाले की सफाई शुरू
बरसात को देखते हुए शहर में नाले की सफाई शुरू

गया: बरसात को देखते हुए शहर में नाले की सफाई नगर निगम प्रारंभ हो गया है। जिससे शहर में बारिश होने पर जलजमाव की स्थिति ना बने। नाले की सफाई में मजदूर के अलावा मशीन भी लगाई गई है। जिससे नाले की सफाई पूरी तरह से हो सके। शहर में छोटे बड़े नाली नाला मिलाकर करीब 150 अधिक संख्या में है। जिसमें सात प्रमुख नाले है। बड़े नाले की सफाई मशीन से किया जा रहा है। नाली की सफाई मजदूर से कराई जा रही है।

-----------------

इन नालों के मशीन से होगी सफाई

शहर में प्रमुख सात नाला है। जिसमें मनसरवा नाला, नादरगंज नाला, कुजापी नाला, मोती पहलवान नाला, बांटम नाला, पंचायती अखाड़ा, नाला आदि हैं। युक्त नाले की सफाई मशीन से किया जा रहा है। नाले की सफाई के लिए निगम ने एक करोड़ 98 लाख की राशि से डिस्सेंटिग मशीन की खरीदारी किया है। जिससे नाले की सफाई आसानी से हो सके।

--------------

नाले की सफाई में दो करोड़ रुपए होगी खर्च

शहर में नाली की सफाई में नगर निगम का दो करोड़ रूपया खर्च होगी। नगर निगम के सफाई पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि नाले की सफाई मैं करीब दो पैरों पर खर्च होगी। मशीन के साथ- साथ नाले में मजदूर लगाकर भी सफाई की जाएगी। मशीन में इंधन के अलावा मजदूरों के मजदूरी में करीब दो करोड़ रुपए खर्च होगी। नाले की सफाई एक पखवारा में पूरा हो जाएगा। जिससे बरसात में शहर में जलजमाव के स्थितना बने। क्योंकि जलजमाव से लोगों की काफी परेशानी होती है। सफाई होने से शहर से बारिश का पानी आराम से निकल जाएगी।

chat bot
आपका साथी