चिराग पासवान समर्थकों ने लोजपा के पांच सांसदों का किया पुतला दहन, आज पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष पद का होगा फैसला

बिहार में जगह-जगह चिराग पासवान के समर्थक पांचों बागी सांसदों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। गया के टिकारी में भी लोगों ने इनका पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की। आज पटना में लोजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष् पद के लिए चुनाव है। चिराग चाचा पशुपति पर जमकर बरसे।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 08:48 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 08:53 AM (IST)
चिराग पासवान समर्थकों ने लोजपा के पांच सांसदों का किया पुतला दहन, आज पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष पद का होगा फैसला
पशुपति पारस, स्‍वर्गीय राम विलास पासवान और चिराग पासवान की तस्‍वीर ।

टिकारी (गया), जागरण टीम। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) में विरासत की जंग और तेज हो गई है। चाचा पशुपति पारस और भतीजा चिराग पासवान के बीच की लड़ाई अब सड़क पर आ गई है। बुधवार को पटना से लेकर दिल्ली तक पारस-चिराग के समर्थकों ने हंगामा बरपाया। पारस के समर्थकों ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर कब्जा जमा लिया और चिराग से जुड़े पोस्टर-बैनर का फाड़ दिया।

इतना ही नहीं, समर्थकों ने पारस के संसदीय दल के नेता चुने जाने पर बधाई का बड़ा बैनर लोजपा के गेट पर लगा दिया। इसके पहले चिराग समर्थकों ने पार्टी कार्यालय में पांचों बागी सांसदों के फाेटो पर कालिख पोत दी थी। वहीं, दिल्ली में पारस के सरकारी आवास पर चिराग के समर्थकों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए हंगामा मचाया।

गया के टिकारी में भी चिराग के समर्थकों ने पांचों बागी सांसदों का बुधवार को पुतला दहन किया गया। पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार पासवान के नेतृत्व में कॉलेज मोड़ से पार्टी कार्यकर्ता जुलूस निकालकर पंचानपुर पहुंचे। वहां अंबेडकर चौक पर एकत्रित होकर कार्यकर्ताओं ने पशुपति कुमार पारस के साथ पार्टी से बगावत कर अलग हुए सांसदों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए एक-एक कर पांचों सांसदों का पुतला दहन कर दिया।

पुतला दहन में ये रहे मौजूद

गया के  टिकारी में पुतला दहन कार्यक्रम में मौके पर लोजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव बेचन प्रसाद चंद्रवंशी, दलित सेना के प्रदेश सचिव धनंजय पासवान, लोजपा के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार ङ्क्षसह, इमामगंज विधानसभा के पूर्व लोजपा प्रत्याशी महिला नेत्री शोभा सिन्हा, महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मीना देवी, जिला महासचिव नरेश पासवान, पंकज पासवान, रंजीत कुमार, रामाश्रय पासवान, रेखा पासवान, मुकेश कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने चिराग पासवान के प्रति अपना समर्थन और उनके नेतृत्व में पार्टी के प्रति आस्था जताते हुए उनके सम्मान में कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।

chat bot
आपका साथी