स्टेट के ध्यानार्थ..ड्रोन कैमरे से फोटोग्राफी कर रहे चीनी पर्यटक का कैमरा जब्त

जागरण संवाददाता, बोधगया: पुलिस ने बुधवार को ड्रोन कैमरे से जयप्रकाश उद्यान के पास फोटोग्राफी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 03:02 AM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 03:02 AM (IST)
स्टेट के ध्यानार्थ..ड्रोन कैमरे से फोटोग्राफी कर 
रहे चीनी पर्यटक का कैमरा जब्त
स्टेट के ध्यानार्थ..ड्रोन कैमरे से फोटोग्राफी कर रहे चीनी पर्यटक का कैमरा जब्त

जागरण संवाददाता, बोधगया: पुलिस ने बुधवार को ड्रोन कैमरे से जयप्रकाश उद्यान के पास फोटोग्राफी कर रहे चीन के पर्यटक का कैमरा जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष शिव कुमार महतो ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से महाबोधि मंदिर क्षेत्र में बिना प्रशासनिक अनुमति के ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध है। उन्होंने कहा कि चीन के पर्यटक वू सिओफेई का कैमरा जब्त किया गया है। वे अपने आपको प्रोफेशनल फोटोग्राफर बता रहा है और अपनी महिला मित्र यू जिंग के साथ 11 नवंबर को बोधगया पहुंचा था। होटल महायाना में ठहरा हुआ है। उन्होंने कहा कि जिस होटल के कमरे में वह ठहरा है, वहां से लैपटॉप, चार्जर, ड्रोन, बैट्री, रिमोट सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान मिले हैं। पुलिस से पूछताछ में पर्यटक ने बताया है कि 11 नवंबर को वह दिल्ली से गया एयरपोर्ट पर उतरा था। लेकिन बोधगया में ड्रोन प्रतिबंधित है। इसकी उसे जानकारी नहीं थी। उसे गया एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन जाच के दौरान किसी ने नहीं रोका। उसे 19 नवंबर को बोधगया से वापस लौटना है। एएसपी रमण कुमार चौधरी ने बताया कि चीन के पर्यटक व उसके महिला मित्र से पुलिस पूछताछ कर रही है।

chat bot
आपका साथी