विज्ञान दिवस पर बच्चों ने लगाए स्टॉल

गया। बाराचट्टी प्रखंड के भदेया सर सरैयद मेमोरियल स्कूल के प्रागंण मे रविवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर छठा क्लास से अष्टम क्लास तक के बच्चों ने जल सरंक्षण ग्लोबल वार्मिंग पौलूशन फियूचर प्लान मानव संरचना पर स्टाल प्रदर्शनी का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 06:16 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 06:16 AM (IST)
विज्ञान दिवस पर बच्चों ने लगाए स्टॉल
विज्ञान दिवस पर बच्चों ने लगाए स्टॉल

गया। बाराचट्टी प्रखंड के भदेया सर सरैयद मेमोरियल स्कूल के प्रागंण मे रविवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर छठा क्लास से अष्टम क्लास तक के बच्चों ने जल सरंक्षण, ग्लोबल वार्मिंग, पौलूशन, फियूचर प्लान, मानव संरचना, पर स्टाल प्रदर्शनी का आयोजन किया। इस दौरान बच्चों ने मनमोहक सुझाव रखें। इनके मनाए मैप और उक्त बिदुओं पर दिए विचार को सुनकर काफी प्रभावित हुए। मुख्य अतिथि और हम के वरिष्ठ नेता मिनहाज खान ने बताया कि आज और कल मे काफी फर्क हो गया है। अब बच्चों के अदंर खुद को सोचने की क्षमता में समय के अनुसार काफी बदलाव हुआ है। प्रदर्शनी में लगाए मैप और भविष्य के लिए बच्चो द्वारा रखे गए विचार ने यह साबित कर दिया जल संरक्षण ओर फ्यूचर प्लान के प्रति खुद को कितना गंभीर है। बच्चों ने प्रदर्शनी जगरूकता के माध्यम से अभिभावकों को बताया कि पानी को बिना बर्बाद किए उसका सही उपयोग, खेती करने में कम पानी का उपयोग तथा बेकार बहने वाले पानी को एक जगह पर स्टाक कर भूजल स्तर को बनाए रखने के लिए क्या-क्या उपाए करना चाहिए इसके बारे में बताया। वहीं मानव के शरीर के कौन से अंग कितने महत्वपूर्ण है इसके बारे में बच्चों ने विस्तृत जानकारी दी। बच्चों के द्वारा स्टाल प्रदर्शनी में कुल 29 प्रोजेक्ट को प्रस्तुत किए गए। वही भदेया को भविष्य मे एक मॉडल स्थान से जाना जाए इसकी भी प्रोजेक्ट बच्चों ने बनाए हैं जो काफी सराहनीय है। इस मौके पर लिथ्अल फलावार स्कूल शेरघाटी के निदेशक हरूण रशीद, एचआर प्रबंधक सिलीप कार्ड बैंलोर ब्रांच इमरान खान, इमाजउदीन खान, जलालउदीन खान, समाज सेवी इमरान अली शिक्षक मोख्तार आलम, रौशन कुमार, एरम कमाल मौजूद थे। सर सैयद मेमोरियल स्कूल के सचिव हारिस कमाल एंव डायरेक्टर अतीफ कमाल ने कहा कि बच्चों को सोच आए दिन समाज के कुशल संचालन मे सही हो इस उद्देश्य के साथ हमलोग यहां शिक्षण कार्य करा रहे हैं। जिसमें इस क्षेत्र के लोगों को भी सहयोग मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी