सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर बच्चों ने सबका मन मोहा

टिकारी । अरुण मेमोरियल कैंपस में संचालित हैप्पी किड्स में रविवार को सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 02:28 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 02:28 AM (IST)
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर बच्चों ने सबका मन मोहा
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर बच्चों ने सबका मन मोहा

टिकारी । अरुण मेमोरियल कैंपस में संचालित हैप्पी किड्स में रविवार को सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन नगर पंचायत के उपाध्यक्ष अमित कुमार, प्लस 2 सर्वोदय उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य मो. अबरार आलम और स्कूल की निदेशक मधु सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इसके बाद कश्मीर के पुलवामा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। नपं उपाध्यक्ष ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले बच्चों की कला की प्रशसा की। प्राधानाचार्य आलम ने कहा कि शहर के बचपन को सजाने, संवारने और प्रारंभिक शिक्षा प्रदान ककरने अहम भूमिका निभा रही है। कार्यक्रम को निदेशक मधु सिंह ने संबोधित करते हुए कहा बच्चों का प्रदर्शन ही उनका प्रमाण पत्र और पुरस्कार है। शिक्षिका स्वीटी कुमारी, सौम्या अथर्व, अमित कुमार ने गीत गाए। कार्यक्रम में रौनक, आसिफ, तौसीफ, प्राची, गौतम, फरहान आदि ने कार्यक्रम में चार चाद लगा दिया। शिक्षक रमेश कुमार, दिलशाद आलम, पूजा, विद्या, सुष्मिता आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

chat bot
आपका साथी