ग्रामीण परिवेश के बच्चों ने किया मेट्रो सिटी का परिभ्रमण

गया। बोधिट्री के स्काउट गाइड के कैडेटों ने विदेशी स्वयंसेवकों के साथ मेट्रो सिटी कोलकाता का परिभ्रम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 02:30 AM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 02:30 AM (IST)
ग्रामीण परिवेश के बच्चों ने किया मेट्रो सिटी का परिभ्रमण
ग्रामीण परिवेश के बच्चों ने किया मेट्रो सिटी का परिभ्रमण

गया। बोधिट्री के स्काउट गाइड के कैडेटों ने विदेशी स्वयंसेवकों के साथ मेट्रो सिटी कोलकाता का परिभ्रमण किया। इस तीन दिवसीय परिभ्रमण के क्रम में उन्होंने विभिन्न ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों के साथ-साथ इडेन गार्डेन, विक्टोरिया पार्क, इंडियन म्यूजियम, मदर टेरेसा अनाथालय व महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया कोलकाता शाखा के महत्व के बारे में जाना। संस्था के निदेशक धीरेन्द्र शर्मा ने बताया कि सभी विदेशी स्वयंसेवक व स्काउट एंड गाइड के बच्चों का आवासन महाबोधि सोसाइटी कोलकाता के परिसर में महासचिव भंते पी सिवली थेरो ने उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा कि अभिवंचित वर्ग के स्काउटर ने पहली बार ट्रेन की यात्रा की। यात्रा दल का नेतृत्व बोधिट्री की अंतर सांस्कृतिक समन्वयक मोनिका मास व लिविया ट्रेप्टे ने किया। दल में जर्मनी, स्पेन, माल्टा आदि देश के स्वयंसेवक शामिल थे।

chat bot
आपका साथी