संशोधित..स्टेट के ध्यानार्थ..गया केंद्रीय कारागार में तीन कैदी कर रहे छठ

जागरण संवाददाता, गया : केंद्रीय कारागार में बंद एक सजायाफ्ता व दो विचाराधीन बंदी लोक आस्था के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 03:21 AM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 03:21 AM (IST)
संशोधित..स्टेट के ध्यानार्थ..गया केंद्रीय कारागार में तीन कैदी कर रहे छठ
संशोधित..स्टेट के ध्यानार्थ..गया केंद्रीय कारागार में तीन कैदी कर रहे छठ

जागरण संवाददाता, गया : केंद्रीय कारागार में बंद एक सजायाफ्ता व दो विचाराधीन बंदी लोक आस्था के महापर्व छठ कर रहे हैं। पूरे जेल परिसर में पवित्रता के साथ छठ पर्व की तैयारी की गई। इन तीन कैदियों में दो महिला क्रमश: रंजू देवी व सावित्री देवी व एक पुरुष भागवत सिंह शामिल हैं।

-----------

परिवार व बच्चे की

कर रहे मंगलकामना

तीनों कैदी अपने बुरे कार्यो से बचाने और परिवार व बच्चों की मंगलकामना के लिए भगवान सूर्यदेव से आराधना कर रहे हैं। इष्टदेव से अपने बुरे कर्मो की माफी और बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की जा रही है।

--------

बंदी व कैदियों में प्रसाद वितरण

छठ पर्व को लेकर गया केंद्रीय कारागार प्रशासन ने भी तैयारी की है। तीन कैदियों ने रविवार को नहाय-खाय के बाद सोमवार को खरना किया। उसके बाद जेल में सभी महिला-पुरुष बंदी व कैदियों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।

---------

अ‌र्घ्य देने को बना तालाब

जेल प्रशासन ने डूबते व उगते सूर्य को अ‌र्घ्य देने के लिए विशेष व्यवस्था की है। जेल परिसर में एक छोटा सा तालाब का निर्माण कराया गया है। जहां छठव्रती मंगलवार व बुधवार को भक्तिभाव से भगवान भास्कर को अ‌र्घ्य अर्पित करेंगे।

chat bot
आपका साथी